विजय थावानी/इन्दौर (म.प्र.) : सोमवार संत बाबा हरिकृष्णदास दरबार के सेवादारी गोपाल कोडवानी,सुनील वाधवानी,राजकुमार शादीजा,गोरधन आसवानी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिन्धी समाज के आराध्य संत बाबा श्री हरिकृष्णदास साहिब जी की वार्षिक बारवहीँ वर्सी महोत्सव पा आज दिनांक 1 मई को बाबाजी के मंदिर स्थित श्री हरिनारायण दरबार गली नम्बर 1 बी.के सिन्धी कालोनीं से सुबह 7 बजे पालकी यात्रा निकाली गई पालकी यात्रा बेराठी कालोनीं, बी.के सिन्धी कालोनीं, साधूवासवानी नगर,जीवनदीप कालोनीं,सर्वोदय नगर होते हुवे संत कंवरराम उधान बी.के सिन्धी कालोनीं पहुंची पालकी यात्रा का जगह जगह स्वागत कर प्रसाद के स्टाल लागाकर भव्य स्वागत किया गया।
पालकी यात्रा में संत श्री बाबूलाल जी उदासी,श्री पप्पू उदासी, संत श्री कार्तिक उदासी, निखिल उदासी, सन्त कंवरराम व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी, सुनिल वधवानी,राजकुमार शादीजा,गोरधन आसवानी,गोकुलदास वाधवानी,भरत शादीजा,खेमचन्द शादीजा,सुनील सचदेव,लक्ष्मण दलवानी, नरेश शिहानी, सुनील बांगेजा, भोई बालचंदानी,अजय केसवानी, महेश दलवानी,किशन बसंतानी,मुकेश गुलानी,शेरू शादीजा,संजय दूधानी,किक्की गलानी,मुकेश बालचंदानी, हीरा आहूजा,सन्नी आहूजा,जीतू शादीजा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। पालकी यात्रा में सिन्धी समाज के सैकड़ो श्रद्धालु राम नाम जी के भजन गाते हुवे चल रहे था।