पूज्य राष्ट्रीय सिंधी महापंचायत, व श्री झूलेलाल सेवा मंडल ने दिखाई दि केरला स्टोरी फिल्म।

रीवा (म.प्र.) : समाज की बहनों एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए सिंधी समाज की पहल सिंधी समाज समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा आदरणीय रहता है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लव जिहाद पर बनी फिल्म समाज की बहनों को जागरूक करने के लिए दिनांक 18/5/2023 दिन गुरुवार को शाम 5.30 बजे से और 6:00 से 500 महिलाओं एवं बहनों को समदड़िया मॉल में “द केरला स्टोरी”मूवी को सिंधी समाज की महिलाओं बहनों को निशुल्क 18 मई को दिखाई गई।

यह मूवी शो सिंधी समाज की 500 से ज्यादा महिलाओं बहनों एवं समाजसेवियों को निशुल्क निशुल्क दिखाई गई आयोजक -दुलीचंद हंसपलानी, रेवाचंद आहूजा, विजय थावानी, मनीष चांदवानी ,पप्पन पंजवानी, सतीश सुंदरानी, बंटू रामचंदानी ,मुकेश हीरवानी, संजू गोपलानी, लेखराज मोटवानी, गुलाब नागपाल.नारु भाई, विनोद पुरस्स्वानी, हरिश शिवनानी. अशोक निरंकारी कैलाश आहूजा दीपक दुगीया , हनी रीझवानी का सहयोग रहा।