बिलासपुर : lcit पब्लिक स्कूल की छात्रा सीमा बजाज ने 12 क्लास में 85 % लाकर अपने स्कूल और परिवार का नाम रौशन किया है सीमा के पिता जी राकेश बजाज पेशे से इलेक्ट्रिक दुकान चलाते है उनकी ओर स्कूल की कड़ी मेहनत से उनकी बिटिया ने ये परिणाम लाया है सीमा के पिता जी ने बताया कि उनकी बेटी अपनी पढ़ाई नियमित रूप से करती है इसी वजह से आज उसका ये परिणाम आया है स्कूल और परिवार में खुशी की लहर है पूरे स्कूल ने सीमा के परिणाम से हर्ष व्याप्त किया है।