द जैन इंटरनेशनल स्कूल की श्रीनिका पांडे ने 12 में किया टाप क्लास मे फस्ट डिविजन के साथ अपने परिवार स्कूल का नाम किया रौशन।

बिलासपुर : द जैन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा श्रीनिका पांडे ने 12 मे 95% के साथ स्कूल मे सैकेंड पोजिशन और क्लास में फस्ट डिविजन के साथ अपने स्कूल और परिवार का नाम रौशन किया है सारिका के पिता जी राजेश पांडे जिला उपभोक्ता फोरम बिलासपुर में अधीक्षक के पद में है। जिन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपनी पढ़ाई नियमित रूप से करती है इसी वजह से आज उसका ये परिणाम आया है स्कूल और परिवार में खुशी की लहर है।