सतना (म.प्र.) : बाबा दयालदास साहिब जी के वर्षी उत्सव एवं बाबा मेहरशाह साहिब जी के यादगार दिवस के दूसरे दिन आज प्रातः 11:00 बाबा मेहरशाह दरबार साहिब का पूज्य संतो अखिल भारतीय सिंधी साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी खिम्यादास जी, स्वामी ईश्वरदास जी स्वामी संतोषदास जी, बाबा कमलदास रीवा, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार, निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र त्रिपाठी, भाई साहब राजकुमार जग्यासी, भाई साहब, अशोक जग्यासी, भाई साहब विजय जग्यासी, विकास उदासी रीवा, भाई साहब साजनदास साधवानी, पंडित रामचंद्र भट्ट की गरिमामयी उपस्थिति में दरबार साहिब जी के जिर्णोद्वार (नवीनीकरण) का पूरे विधि विधान से पंडित घनश्याम दास शर्मा, पंडित प्रशांत श्रृंगी, पंडित अशोक जी शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया गया, कार्यक्रम में पधारे सभी पूज्य संतों ब्राह्मणों मेहमानों एवं सर्व समाज का दरबार के गद्दीनशीन स्वामी पुरुषोत्तमदास जी आभार व्यक्त किया वही संचालन गोपी गेलानी ने किया। बाबा मेहरशाह दरबार के प्रमुख प्रवक्ता राजकुमार बजाज आगे बताया कि बाबा दयालदास साहिब बाबा मेहरशाह साहिब जी की पवित्र याद में चल रहे कार्यक्रमों में आज प्रातः 10:00 तीन बालकों का जनेऊ संस्कार संपन्न हुआ। वही प्रातः 11:00 भूमि पूजन के अवसर पर संत श्री लाल दास साईं जी ने अपने संबोधन में कहा की सच्ची सेवा वही है जो पिता गुरु का नाम ऊंचा करें यह कार्य छोटा भी नहीं है परंतु सहयोग मिल जाए तो बड़ा भी नहीं है क्योंकि रामसेतु के निर्माण में छोटी सी गिलहरी ने भी अपना अहम योगदान दिया था उसी प्रकार से हम सभी का दरबार साहिब के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम को विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार ने भी संबोधित करते हुए यथासंभव सभी प्रकार का सहयोग देने की बात कहीं वही शाम 4:00 बजे भगवान झूलेलाल साईं जी की अमर ज्योति बहराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात संत श्री लालदास साईं जी ने भगवान झूलेलाल जी की संगीतमयी कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया गया।