धरसीवा : जिले की विधानसभा की विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा एवं कॉन्ग्रेस पार्टी को बिना किसी साक्ष्य के छवि को खराब कर बदनाम करने वाले दो क्षेत्रीय न्यूज़ हाकर प्रेम लाल पाल एवं प्रफुल्ल वर्मा के खिलाफ कार्यवाही के लिए एनएसयूआई के धरसीवा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार ने अपने एनएसयूआई के साथियों के साथ धरसीवा थाना में ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग की| विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार ने कहा आज न्यूज़ हाकरो के द्वारा ग्राउंड रिपोर्ट चौराहे से लेकर चौपाल तक की हेडिंग के माध्यम से बिना किसी सबूत तथा तथ्य के फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच यह झूठी अफवाह फैलाना गलत है| इस अफवाह से विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा एवं शासन की छवि खराब हो रही है कहते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा मीडिया प्रभारी साहिल खान, एनएसयूआई रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार , चंद्रशेखर भारती, योगेंद्र ठाकुर, अकाश गहरवार , निखिल बंजारे , रितिक बंजारे , मुकेश वर्मा , निलेश जांगड़े , भूपेंद्र डहरिया, शुभ गोयल ,मुशाहिद ,अयूब ,सागर, प्रकाश, अमर ,अमन ,सत्या, नीतीश, पार्थ ,यशू ,डागेश्वर, चंद्रशेखर ,तरुण ,कामता एवं समस्त धरसीवा विधानसभा एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।