लेखराज मोटवानी/कटनी (म.प्र.) : भोपाल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पोधारोपण कार्यक्रम में आज शनिवार 03 जून को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट पार्क बरगद कदम्ब और खिरनी के पोधे रोपे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ नगर के समाज सेवी संजय खूबचंदानी, मोहित खूबचंदानी व साहिल खूबचंदानी ने वृक्षारोपण किया सर्वप्रथम संजय खूबचंदानी ने माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को सिंधु संस्कृति का प्रतीक मोर मुकुट ,सिंधी टोपी पहना कर स्वागत किया ,मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन एक पौधा लगाने की मुहिम के तहत रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी है। इस अवसर पर समाज सेवी संजय खूबचंदानी ने कहा कि हमे अपनी धरती के अस्तित्व को बचाना है , इस अवसर पर माननीय सी.एम. शिवराज सिंह चौहान जी को संजय ख़ूबचंदानी,मोहित खूबचंदानी व साहिल खूबचंदानी ने शाल श्रीफल व सिंधी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल जी की संगमरमर की सुंदर प्रतिमा भेट कर स्वागत किया।