समर कैम्प के आयोजन में बच्चों ने सीखी थम्ब पेंटिंग व कराया डेंटल चेक अप।

बिलासपुर : पूज्य आजाद नगर पंचायत व सिंधी महिला विंग के द्वारा चार दिवसीय समर कैम्प का आयोजन मसानगंज सिंधी धर्मशाला मे किया गया कार्यक्रम की शुरुआत ईष्ट अराधना से की गई जिसमें साक्षी थदानी ने भजन प्रस्तुत किया। कैम्प मे ब्रेन एक्टिविटी फिजिकल एक्टिविटी ड्राइंग सिंधी बेत व फायरलेस कुकिंग सिखाई। फायर लेस कुकिंग मे सैंडविच नारियल के लड्डू बनाना सिखाया गया व थंब पेंटिंग व स्केचिंग बच्चों ने काफी नई जानकारियां मिली। बी.के संतोषी और रुक्मणी बहन द्वारा शरीर को फिट व मन को स्वस्थ रखने के लिए एरोबिक्स फॉर ब्रेन एक्टिविटी कराई गई जिसमें बच्चों को फिट व पॉजिटिव रहने की कई तरिके बताए। डॉ मोहित कक्कर के द्वारा दातों के चेकअप किया गया व बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका दांतों की देखभाल के बारे में बताया गया।

कुमारी रितु आडवाणी व भूमिका मेहानी ने ड्राइंग की जानकारी दी इसे बच्चों ने खूब मजे से किया। साथ ही बच्चों के सिंधी बेत सिखाई गई। कार्यक्रम के संचालन अनिता नागदेव वर्षा अडवानी ने किया। आजाद नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री मुस्कान रूपवानी ने जानकारी दी कि शिविर का समापन 4 तारीख को है इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षकों का सम्मान कर समापन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता तोलवानी ,दुर्गा तोलवानी,रश्मि मेघानी, मेहर नागदेव, ज्योति नागदेव,विमला मूलवानी,रूही नागदेव, लता रूपवानी,सोना संतवाणी,रेखा वलेचा ,साक्षी थदनी, परी नागदेव,ओम नागदेव,, भूमिका मेघानी, रेशमा ननवानी,रितु अडवाणी, पायल तोलवानी, सोना संतवाणी, हीर नागदेव सहयोग दिया।