लेखराज मोटवानी/इंदौर (म.प्र.) : सांसद श्री शंकर लालवानी की माता जी श्रीमती गौरी देवी लालवानी का स्वर्गवास हो गया अंतिम संस्कार रीजनल पार्क मुक्तिधाम में 8 जून को किया गया। अंतिम संस्कार में इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा पूर्व मंत्री विधायक श्री महेंद्र हार्डिया महापौर परिषद सदस्य पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा सिंधी समाज के वरिष्ठ गण सर्वश्री पत्रकार राजेंद्र सचदेव पूर्व पार्षद जवाहर मंगवानी भोजराज वाधवानी गोपालदास परियानी डॉक्टर वाधवानी विशाल गीदवानी दिलीप असरानी, नरेश फुनदवानी गोपाल दरियानी गोविंद पटेजा राजेश बागजाई सहित इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी राजनीतिज्ञ सम्मिलित हुए। अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सचदेव संभागीय अध्यक्ष श्यामलाल धनवानी ने सांसद शंकर लालवानी जी की माता श्रीमती गौरी देवी लालवानी के स्वर्गवास होने पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने सभी चरणों में स्थान देने एवं संपूर्ण लालवानी परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।