राष्ट्रीय : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक के बाद एक लगातार विवादित बयान देते रहते है, उनके बयानों से जनता को लगता है ये कहीं न कहीं भारत विरोधी एजेंडे के तहत ऐसे फिजूल के बयान देते है, अब उनके एक बयान पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में सिंधी भाषा को लेकर एक बयान दिया था, जिसको लेकर पाकिस्तान की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालाँकि सिन्धी भाषा मुख्यतः सिंध में बोली जाती है, लेकिन सिन्धी समाज की प्राथमिकता में भारत देश ही है, सांस्कृतिक तौर पर सिन्धी भाषा आज भी पाकिस्तान के सिंध में बोली जाती है, लेकिन इस भाषा का मुख्य सम्बन्ध भारतीय सिन्धी समाज से माना गया है, इसलिये इस विवादित बयान को लेकर पाकिस्तान के लोग भी नाराज है और भारत के लोग भी।
यह कहा था नसीरुद्दीन शाह :
नसीरुद्दीन शाह ने कहा था, कि सिंधी भाषा अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती है, जिसके बाद पाकिस्तानियों ने नसीरुद्दीन शाह के बयान का खंडन किया है। नसीरुद्दीन शाह ने अपने टीवी शो ‘ताज’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था, कि पाकिस्तान में अब सिंधी भाषा नहीं बोली जाती है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि “पाकिस्तान में बलूची भाषा है, बारी भाषा है, सिरैकी है और उनके पास पश्तो भी है। लेकिन, बेशक अब सिंधी पाकिस्तान में नहीं बोली जाती है।”
यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction
अपनी सफाई में ये कहा :
मराठी और फारसी भाषा के रिश्ते को लेकर कही गई अपनी बात पर सफाई देते हुए उन्होने कहा कि मराठी के कई शब्द फारसी से लिए गये हैं। शाह के मुताबिक उनका कहना मराठी भाषा को लेकर नहीं था बल्कि कहना का मतलब ये था कि कितनी विविधता है सभी कल्चर में। यहां तक की उर्दू, हिन्दी फारसी तुर्की और अरबी में,अंग्रेजी के कई यूरोपीय भाषाओं से शब्दों को खुद में समाहित किया। मेरी समझ से ये बात हर उस भाषा के लिए सही है जो इस पृथ्वी पर बोली और लिखी जाती है।
पाकिस्तानियों ने क्या कहा :
नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी पाकिस्तानियों को अच्छी नहीं लगी है और उनकी तरफ से कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं और लोगों का कहना है, कि पाकिस्तान में सिंधी भाषा व्यापक तौर पर बोली जाती है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स सिंधी से अनभिज्ञ होने के कारण नसीरुद्दीन शाह के खिलाफ नाराजगी जताई है। पाकिस्तान के जाने-माने वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नासिर की पत्नी पाशा ने लिखा है, कि “मैं एक गर्वित सिंधी हूं, जो अपने घर में सिंधी भाषा बोलती हूं और मैं उनके बयान को सही नहीं मानती हूं।” वहीं, एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, कि “शायद नसीरुद्दीन शाह को सिंधी भाषा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।”