बिलासपुर : सतगुरु स्वामी टेऊंराम चालीसा महोत्सव के अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश आश्रम सरकंडा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में रविवार 18..6.2023 को सिंध के अंतिम हिन्दू शासक महाराजा दाहिर सेन के बलिदान को याद करते हुए बाबा टेऊ राम सेवा मंडली के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से हरिद्वार से पधारे संत श्री यश सांई शामिल हुए, संत श्री ने बताया की पीड़ित मानवता की सेवा में किए जाने वाले कार्यों में रक्तदान सर्वश्रेष्ठ कार्य है और जो लोग कर सकते हैं उन्हें अवश्य करना चाहिए इस अवसर पर महाराज दाहिर सेन को याद किया गया।मंडली के सदस्यों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया विशेषकर मातृशक्ति में कुल 27 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें 12 महिला सदस्य थी कार्यक्रम में सेवा एक नई पहल के संस्थापक श्री सतराम जेठमलानी का विशेष सहयोग रहा एवं बाबा टेऊ राम सेवा मंडली से श्री प्रभु छुघानी मनोहर पमनानी कमल चीमनानी सोनू पाहुजा अमर रोहरा सतिश सवलानी सुनील वाधवानी ईशान पाहुजा किशोर मनीष मेहर चंदानी राहुल पाहुजा मुकेश पमनानी खेम छुघानी विपुल तोलवानी रवि चीमनानी, अभय तोलवानी, आनंद छुघानी विनीता चिमनानी श्वेता तोलवानी सोना रोहरा रेखा पाहुजा साक्षी पमनानी पूजा सजनानी, स्नेहा मनवानी साक्षी चिमनानी शामिल हुए, य़ह जानकारी संस्था के सेवादार अमर रोहरा ने दी।
