पंकज फतेह चंदानी ने किया दादा प्रहलाद सिंह जी को गेस्ट आफ ऑनर से सम्मानित।

लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी दादा प्रहलाद सिंह आज इंदौर प्रवास पर है जहां वह इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी जी की माताजी गौरी देवी लालवानी की तेरहवी में शामिल हुए व माताजी के दुखद निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान प्रहलाद सिंह जी ने इंदौर के युवा समाजसेवी व नमो नमो शंकरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज फतेह चंदानी जी से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की तथा मुलाकात के दौरान पंकज फतेह चंदानी जी के द्वारा दादा प्रहलाद सिंह जी को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया, इन्दौर प्रवास में रीवा के समाजसेवी अनिल बुधवानी जी भी साथ में मौजूद रहे।= पंकज फतेह चंदानी ने अपने कार्यालय में पधारे रीवा सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी दादा प्रह्लाद सिंह जी को अभी हाल ही में हुए उनके 75 में जन्म दिवस की बधाई दी।