मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा कार्य के रूप में नमो नमो शंकरा संस्था ने बढ़ाया शिक्षा सहायता की और एक और कदम, बच्चो को निःशुल्क कॉपी का होगा वितरण

लेखराज मोटवानी/इंदौर (म.प्र.) : नमो नमो शंकरा संस्था का हमेशा यही उद्देश्य है कि मोदी जी के सेवा कार्यो से प्रेरित होकर सेवा कार्य के रूप में निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प संस्था द्वारा लिया गया है । देश का हर बच्चा शिक्षित हो यही सपना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का है और इसी सपने को इंदौर शहर के हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षित करने हेतु अनेक प्रकल्प नमो नमो शंकरा संस्था द्वारा विगतन4 वर्षो से किये जा रहे है । नमो नमो शंकरा के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि पूरा देश मोदी जी के प्रधानमंत्री के रूप में सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण की भावना को लेकर मना रहा है उसी तारतम्य में संस्था द्वारा इंदौर शहर के जरूरतमंद बच्चो को निःशुल्क कॉपी का वितरण जुलाई माह के प्रथम हफ्ते में किया जाएगा । कॉपी वितरण के लिए व्यवस्थित व्यवस्था के तहत 22 जून से 30 जून तक वीर सावरकर नगर स्थित संस्था कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन किये जा रहे एवं सुबह 12 से रात्रि 8 बजे तक संस्था के मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन किये जा सकते है । नमो नमो शंकरा द्वारा आने वाले समय मे बच्चो की शिक्षा की जरूरतमंद वस्तुयों के साथ साथ विशेष रूप से हर बच्चे के शिक्षा के विषय पर आगे और कार्य करने की योजना पर कार्य कर रहा है जल्द ही जरूरतमंद परिवारो को हरसंभव मदद करना का संकल्प संस्था के सदस्यों ने लिया है । जरूरतमंद बच्चे 9826366661 एवं 07314266661 नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।