बिलासपुर : प्रभु श्रीराम व बजरंगबली हमारी आस्था के केंद्र है। आदिपुरुष फिल्म में संवाद,पटकथा और चित्रण को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इस फिल्म के कुछ संवाद ऐसे हैं जो घोर आपत्तिजनक हैं।इस फ़िल्म पर तत्काल बैन लगना चाहिए, और इस फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक,लेखक,कलाकार सहित फ़िल्म की पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए। ये कहना है विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों का। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सोनी,प्रांत उपाध्यक्ष ललित मखीजा, बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह और सहसंयोजक अंकुश सिंह ने बताया कि आदिपुरुष फ़िल्म इस समय भारत के सभी सिनेमाघरों में लगी है, जो कि रामायण पर आधारित है। रामायण हमारा महाकाव्य है जिस पर पूरे हिन्दू समाज की आस्था है। हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने इस फ़िल्म का निर्माण हुआ है।इस फ़िल्म में ऐसे कई संवाद है जिससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हो रही है।जैसे हनुमान जी के द्वारा रावण के बेटे इंद्रजीत को कहा जाता है- कपड़ा तेरे बाप का तेल तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की, इसी तरह मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लम्बा कर दिया।
ऐसे बहुत से संवाद है जो आपतिजनक है। कहानी में जब माता सीता का अपहरण रावण के द्वारा किया जाता है तब यह दिखाया गया कि प्रभु श्रीराम वहीं पर उपस्थित रहते हैं और उनके द्वारा रावण को रोकने की कोई कोशिश नहीं की जाती है। जबकि बाल्मिक रामायण में ऐसा नहीं है। फिल्म में जो चरित्र है उनकी वेशभूषा के साथ भी छेडछाड की गई है। यह फिल्म हमारी धार्मिक भावना को गहरी ठेस पहुंचाती है जिससे हमारी धार्मिक भावनाए आहत हो रही है। इस फिल्म को लेकर समाज में बहुत आक्रोश है। हम सभी समाज के लोगों से आग्रह करते है कि इस की फिल्मों को ना देखें और इस फिल्म का बायकॉट करें। संगठन के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ और बिलासपुर सिनेमा घरो के मालिको से निवेदन किया है कि इस फिल्म को तत्काल दिखाना बंद करे, अन्यथा बजरंग दल इसे चुनौती के रूप में लेगा और बड़ा आन्दोलन करेगा।उन्होंने सरकार से भी इस फिल्म पर तत्काल बैन लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के द्वारा इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक, लेखक, कलाकार एवं फिल्म की पूरी टीम के विरुद्ध FIR दर्ज कराएगी।