बिलासपुर : धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी मैं दिनांक 19 जून सोमवार को संत माता अदि अम्मा जी की मीठी याद में मासिक वरसी उत्सव के अवसर पर श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ संगत द्वारा किया गया रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक नांदेड़ महाराष्ट्र से आए रागी जत्था राजीव सिंह द्वारा शब्द कीर्तन गुरबाणी से साध संगत को निहाल किया। 13 मिनट नाम सिमरन किया गया सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि कोई भी भक्त अददि अम्मा जी की बरसी के दिन लगातार 5 माह तक आकर 5 मोमबत्ती उनके फोटो के सामने जलाकर श्रद्धा पूर्वक मनोकामना करता है तो उसकी इच्छा जरूर पूर्ण होती है इस अवसर पर स्वर्गीय समाजसेवी अखिल भारतीय सिंधी समाज के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार के वासु कलवानी जी की आत्मा की शांति के लिए भाई साहब देवराज धामेचा के द्वारा अरदास की गई कार्यक्रम के आखिर में गुरु का अटूट लंगर प्रसाद बरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु का अटूट लंगर चखा इस अवसर पर साथ संगत के द्वारा गुरु घर हाजिरी भर कर अपार खुशियां प्राप्त की इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारावानी जी सोनू लाल चंदानी जी धर्म टहलयानी
सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जाग्यासी, नानक पंजवानी, विजय दुसेजा भाई साहब देवराज धामेचा राजू धामेचा नरेश मेहर चंदानी, भोजराज नरवानी मेघराज नारा विकास बजाज जगदीश जज्ञयाशी अशोक जगियासी शकर हिरवानी अनिता नारवानी पलक जहरजपाल कंचन रोहरा राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भगवानी राखी ईदनानी स्मृति जेसवानी पदक दीपिका आहूजा मखीजा, अमृता कशीश जेसवानी, वर्षा सुखीजा ,सुमन गुरुवाणी, गीता आदि सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।