श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में चंद्र महोत्सव भगवान झूलेलाल जी का मेला उत्सव।

चकरभाटा/बिलासपुर : श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में चंद्र महोत्सव भगवान झूलेलाल जी का मेला उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे भगवान झूलेलाल व बाबा गुरुमुख दास जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर वह बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी भुसावल महाराष्ट्र से आए किशोर एवं अमर की जोड़ी ने भक्ति भरे शानदार भजनों की प्रस्तुति दी एक से बढकर एक भजन गाकर भक्तों को मन मोह लिया व भक्तजन भी झूम उठे बीच-बीच में भक्तों को अपनी मीठी बातों से हंसाते भी रहे ज्ञानवर्धक जानकारी भी देते रहे इस अवसर पर भागवत कथा वाचक पंडित कृष्ण अमर शास्त्री जी के द्वारा भी राधा कृष्ण का भक्ति भरा भजन गाया गया, जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए इस पावन अवसर पर संत लाल साई जी ने अपनी अमृतवाणी में चंद्र दिवस की आए हुए सभी भक्त जनों को बहुत-बहुत बधाइयां दि एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हर सिंधी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने कमाई से कम से कम ₹10 तो प्रतिदिन भगवान झूलेलाल के नाम से निकालने चाहिए और हर माह जब चंद्र का दिन आता है तब सब रुपए ले जाकर अपने अपने शहर में आसपास के झूलेलाल मंदिरों के दान पेटी में डाल दीजिए ताकि भगवान झूलेलाल जी का जो मंदिर है अच्छी तरह चल सके वह अगर छोटा मंदिर तो बड़ा मंदिर बनने के लिए जो धन की जरूरत है उसमें कुछ कमी ना हो और निरंतर कुछ ना कुछ कार्यक्रम मंदिर में चलते रहे।

जिस भगवान ने हमें इतना सब कुछ दिया है उसके लिए ही हम पीछे क्यों होते हैं क्यों नहीं सोचते हैं अन्य कार्यों में अन्य जगहों में हम लाखों रुपए खर्च करते हैं पर अपने इष्ट दे अपने भगवान के मंदिर में देने के लिए हम 10 बार सोचते हैं क्यों भगवान झूलेलाल आपके हैं यह बात आप अपने दिल में दिमाग में बैठा लेंगे उस दिन हर शहर में हर नगर में झूलेलाल का मंदिर बन जाएगा जैसे आज अन्य धर्म के अलग-अलग शहरों में बड़े-बड़े स्थान बने हुए हैं 24 घंटों सेवा चलती रहती है तो वैसे ही अगर आप भी चाहते सेवा हो वैसा ही भव्य सुंदर स्थान हमारा भी हो तो थोड़ा सा धन आपको झूलेलाल मंदिरों के लिए भी निकालना होगा स्वेच्छा से आकर देना होगा अपनी कमाई का एक हिस्सा धर्म के काम में भी खर्च करना चाहिए और अपने इष्ट देव के लिए अगर आप ₹1 भी देते हैं तो आपको 10 गुना ज्यादा लौट कर वापस अऐगा व बरकत होगी हम इतने गरीब तो नहीं है कि अपने भगवान के लिए ₹10 भी नहीं निकाल सकते रोज अपने बच्चे के लिए 50 से ₹100 रोज खर्च कर सकते हैं और अपने भगवान के लिए ₹10 नहीं दे सकते हैं आज चंद्र का दिन है सभी भाई बहन भक्तजन अपने मन में यह संकल्प लें कि आज से हम लोग प्रतिदिन भगवान झूलेलाल के नाम पर अपनी कमाई का कुछ ना कुछ अंश जरूर निकालेंगे भगवान कहते हैं जो चीज आप लोग दोगे वह वापस रिटर्न मिलेगी अपने धर्म की रक्षा के लिए जब हम खाली हाथ आए थे।

घर जमीन जायदाद धन दौलत सब कुछ छोड़करआए थे। भगवान ने हमें घर बार भी दिया धन दौलत भी दी इतना सब कुछ दिया फिर भी हम कुछ भगवान के लिए देने के लिए इतना क्यों सोचते हैं कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई प्रार्थना की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया व आए हुए सभी भक्त जनों के लिए आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया बहराणा साहब को ढोल बाजे के साथ मंदिर से निकलकर तलाब पहुंचे विधि विधान के साथ बहराणा साहब का विसर्जन किया गया अखंड ज्योत को तराया गया इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया लाखों की संख्या में लोगों ने घर बैठे लोगो ने आज के इस कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के कई शहरों से पहुंचे थे इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।