बापू की कुटिया से अमन चैन शांति आपसी भाईचारा का संदेश लिए
चादर जाऐगी
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वधर्म सेवा समिति के द्वारा 7 जनवरी 25 दिन मंगलवार को शाम 4:00 बजे से ख्वाजा गरीब नवाज की शाही चादर पुलिस लाइन पहुंचेगी जो कि गांधी चौक से निकलकर जूना बिलासपुर हटरी चौक मनोहर टॉकीज शाम टांकीज गोल बाजार सदर बाजार होते हुए सिम्स चौक से पुलिस लाइन
तक गस्त कराई जाएगी समिति के द्वारा बापू की कुटिया तालापाड़ा में शाही चादर बनाई जा रही है बगैर किसी कारीगर के समिति के सदस्यों के द्वारा आपस में मिल जुलकर, शानदार बेहतरीन डिजाइनिंग वह बैजोढ कलाकारी की झलक चादरो में नजर आएगी, हर वर्ष कुछ नया डिजाइन व कलाकारी का नमूना पेश करते आए हैं इस वर्ष भी जनता को कुछ नया दिखेगा सबसे लंबी चादर 150 फिट से ऊपर है
इस वर्ष 201 चादर बनाई जाएगी जो की अजमेर शरीफ दिल्ली हरिद्वार उत्तराखंड गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश नागपुर छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश अन्य जगहों की कुल 201 चादरें पेश की जाएगी उक्त शाही चादरें ,देशवासियों के लिए एकता अखंडता आपसी भाईचारा एवं सभी मुल्क में अमन चैन एवं सुख शांति कायम रखने व हरभाला मुसीबत हर परेशानियों से महफूज रखने के लिए समिति द्वारा पहल की जाएगी किसी भी भाई,बहनों को अपनी अर्जी , चदर या अर्जी पेटी में डाल सकते हैं आपकी अर्जी पेश कर दी जाएगी उपरोक्त चादर लेस मोतियों से निर्माण किया जा रहा है स्थान पुराना तालापारा रमजानिया बाबा नूरानी मस्जिद के पास बापू की कुटिया
भवदीय
विजय दुसेजा