शुद्धि टीम के संयोजक शंकर हिरवानी जो विगत कुछ वर्षों से संत कंवर राम मधुबन मुक्तिधाम दयालबंद में प्रति मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से साफ सफाई अभियान चलाता है
उन्होंने बताया कि शुरुआत में अकेले इस कार्य का बीड़ा उठाया था परंतु बाद में लोग जुड़ते गए और कारवां बन गया प्रति मंगलवार को टीम के सभी सदस्य मुक्तिधाम में पहुंचते हैं सभी सहयोगी स्वयं साफ सफाई अभियान में पहुंचते हैं
सभी सेवा भावना लेकर आते हैं और साफ-सफाई के कार्य में जुड जाते हैं कुछ लोग महीना दो बिना साथ रहते हैं और फिर आना बंद कर देते हैं हम किसी को बुलाते नहीं है जिसको अच्छा लगे सेवा करनी हो वह आ सकता है अपने घर की साफ-सफाई तो हर कोई करता है
परंतु ऐसे स्थान पर भी स्वयं आगे आकर सेवा भावन से कार्य करने से निश्चित रूप से एक आत्मीय संतोष प्राप्त होता है
क्योंकि हर व्यक्ति की अंतिम यात्रा यहीं आकर समाप्त होती है जहां वह पंचतत्व में विलीन होकर अपने जीवन यात्रा को पूरा करता है कई लोग यहां आने से भी कतराते हैं कुछ लोगों ने पूछा यह काम तो नगर निगम का है
फिर आप यह काम क्यों कर रहे हो
अच्छा कार्य करने के लिए किसी संस्था या नागर निगम की जरूरत नहीं है आप भी कर सकते हो
जेसे हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सफाई अभियान चलाया है
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान स्वस्थ भारत का नारा दिया है
हमे घर एवं अपने घर के आस-पास ही सफाई नहीं रखनी है बल्कि हर जगह साफ सफाई होनी चाहिए। इस सेवा कार्य में हमें बहुत अच्छा लगता है हमारा एक ही मंत्र है सेवा करो और आगे बढ़ो सबको मौका दो सेवा करने का सेवा ही परम धर्म है