बिलासपुर : अति व्यस्ततम बिलासपुर रायपुर फोर लेन जो कि राजधानी का मुख्य मार्ग होने के साथ साथ हवाई अड्डे व हाई कोर्ट त tcथा हाई टेक बस स्टैंड जाने का भी जाने का भी एक मात्र मार्ग है इस पथ पर दिन रात निर्बाध विचरने वाले पशुधन जिसमे गौ वंश व भैंस तथा डॉगी मुख्य है के कारण रात के अंधकार की वजह से अक्सर दुर्घटना की आशंका निर्मित होती है इस समस्या के तत्कालीन समाधान के लिए आज परमा एकादशी के पावन दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बिलासपुर चेप्टर द्वारा शहर के युवा आर्किटेक्ट विवेक यादव जी के नेत्तृत्व में सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सदस्यों क्रमशःऑक्सीजन मेन राजेश खरे , प्रियंका खरे , बंटी मलिक , लायन एकता मलिक , माधव मुजुमदार , राजा देवांगन। , दीपक गुप्ता , राहुल भट्टाचार्य , दिव्या भारती आर्किटेक्ट विवेक यादव , मोहनीश साहू , सुमित अग्रवाल तथा संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने रेडियम बेल्ट पहना कर दुर्घटना टालने का अनुकरणीय प्रयास किया ।