संत माता अदी अम्मा जी की की याद में संगत द्वारा सुखमणि पाठ किया गया धन गुरु नानक दरबार संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी में आज संत माता अदी अम्मा की मीठी याद में मासिक वर्षी उत्सव के अवसर पर श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ संगत द्वारा किया गया इस अवसर पर गुरु घर के सेवादारी हेमंत कलवानी कृष्णा दीपक होतचंदानी सृजन जोतवानी के जन्मदिन की खुशियां भी मनाई गई तत्पश्चात भाई साहब द्वारा अरदास की गई कार्यक्रम के आखिरी में गुरु का अटूट लंगर प्रसाद बताया गया बड़ी संख्या में साथ संगत ने गुरु का अटूट लंगर छका इस अवसर पर साथ संगत के द्वारा गुरु घर हाजिरी भर कर अपार खुशियां प्राप्त की इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रबंध भाई साहब मूलचंद नरवानी सोनू लालचंदानी धर्म तहलियानी हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी जगदीश जगियासी नानक पंजवानी राजू धामेचा नरेश चंदानी भोजराज नारवानी मेघराज तारा विकास बजाज कश्यप कॉलोनी के मुखी जगदीश जगियासी अशोक जगियासी शंकर अनीता नारवानी हरिपाल कंचन अरोरा राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा र डॉ रमेश कलवानी राजकुमार कलवानी प्रकाश जोतवानी हरिकिशन गंगवानी आदि ने विशेष सहयोग दिया उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई