जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थानो और आमजन ने मिलकर किया वृक्षारोपण.. एक साथ मिलकर दिया प्रकृति को बचाने का संदेश

बिलासपुर- कहा जाता है एक वृक्ष सौ पुत्रों के बराबर होता है और पर्यावरण को सालों साल तरोताजा रखने का एकमात्र उपाय है वृक्षारोपण जिस तरह से पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है प्रदूषण लोगों की स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है और जिस तरह मनुष्य प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहा है उसे रोकने के लिए पर्यावरण प्रेमियों द्वारा लगातार वृक्षारोपण कर पर्यावरण और भविष्य को बचाने का संदेश दिया जा रहा है इसी तरह समय में आज बिलासपुर के वसुंधरा नगर रिंग रोड में स्थित क्वींस गार्डन में जनप्रतिनिधियों समाज सेवी संस्थानो ने मिलकर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया और 100 से अधिक पौधों लगाएं..

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने संदेश देते हुए कहा कि, प्रकृति को सवारने और भविष्य को बचाने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है.. जितना महत्व मानव सेवा नारायण सेवा का है उतना ही महत्व आज वृक्षों के सेवा का भी माना जाता है जिस तरह से पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग का असर देखने को मिल रहा है, उसे सिर्फ वृक्षारोपण और सघन वनों के जरिए ही रोका जा सकता है, इसलिए हर मौके पर वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल की जानी चाहिए..

कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि, प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखना और जीवन को स्वस्थ रखने में वृक्षों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है हम अपने बाहरी शरीर को जिस तरह साफ रखते हैं इस तरह शुद्ध वायु भी शरीर के आंतरिक भागों को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाना चाहिए..

कार्यक्रम में मौजूद योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने कहा कि.. वृक्षारोपण के कार्य को मानव जीवन के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की तरह होना चाहिए, प्रकृति में अगर हम सांस ले रहे थे वह वृक्षों के कारण ही ले रहे हैं जिस तरह योग से हम शरीर को स्वस्थ रखते हैं उसी तरह स्वच्छ वायु शरीर के एक एक हिस्से को प्रभावित कर उसे फायदा और नुकसान पहुंचाता है.. रोजमर्रा जिंदगी में हम जितना धूल कंकर हवाओ के द्वारा अवशोषित करते हैं वह हमें बहुत बीमार बनाने के लिए काफी है लेकिन सुबह की स्वच्छ हवा हमारे शरीर को संतुलित रखकर हमें स्वस्थ रखने में सहायता प्रदान करती है और वह सिर्फ वृक्षों के कारण ही हो पाता है..

वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जनता कांग्रेस जोगी छत्तीसगढ़ के शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि वृक्ष सिर्फ हमें ताज ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि हमारे लिए जरूरी जल को जमीन में एकत्रित कर रखते हैं जिससे हमें स्वच्छ जल प्राप्त होता है, इसलिए वृक्षारोपण अधिक से अधिक करना चाहिए वृक्षों की वजह से ऑक्सीजन की मात्रा वायुमंडल में बढ़ती है और ओजोन परत को बेहतर होने में मदद करती है, इसलिए हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने जीवन काल में सालों साल वृक्षारोपण को महत्व देकर अधिक से अधिक पर लगाएं और प्रकृति के प्रति अपने कर्ज को चुकाएं..

कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के साथ जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा, सदस्य योग आयोग रविंद्र सिंह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, रोटरी क्लब क्वींस ऑफ बिलासपुर की अध्यक्ष आंचल अगिचा, सचिव रचना जैन, रोटरी क्लब बिलासपुर पूर्व सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा, पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ, शांता फाउंडेशन से नीरज गेमनानी, मनीष अग्रवाल शिल्पी चौधरी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेंद्र गंगोत्री, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा, वरिष्ट पत्रकार मनीष शर्मा, अजीत मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, लोकेश वाघमारे, संजीव सिंह, विकल्प तललवार, अमित सोनवानी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे..