युवा समिति व्यापार विहार के सौजन्य.से भव्य मां का जागरण शानदार 11 वर्ष दिनांक 22 10 2023 को प्रारंभ रात्रि 8:00 बजे से इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्रीअशोक टुटेजा जी विशेष अतिथि श्री.प्रिंस भाटिया जी विशेष अतिथि श्री.शैलेश पांडे जी विशेष अतिथि माननीय श्री राजेंद्र जयसवाल.जी शहर पुलिस अधीक्षक विशेष अतिथि माननीय श्री अमोलक सिंह भाटिया जी इस कार्यक्रम में भजन गायिका बाली ठाकरे रिजा खान जबलपुर से मधुर गीतों का रसपान कराया इस कार्यक्रम में सिंगर यश डोडवानी बिलासपुर के कलाकार ने व्यापारियों को गरबा कराया यह कार्यक्रम व्यापार विहार के सभी व्यापारियों के सहयोग से होता आ रहा है इस कार्यक्रम में भोग प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन अधिकारियों एवं व्यापार विहार के वरिष्ठ व्यापारियों का अभी सम्मान समारोह हुआ युवा समिति व्यापार विहार के श्री कैलाश मलघानी जी सरक्षक अध्यक्ष श्री मुरली वाधवानी जी श्री.राजेश गंगवानी चेयरमैन श्री हीरू चुगगानी उपाध्यक्ष श्री ललित वाधवानी कोषाध्यक्ष श्री साहिल विधानी श्री आकाश धामेचा श्री अविनाश मोटवानी युवा समिति के सदस्य के द्वारा किया गया कार्यक्रम