रविवार को सिंधी कॉलोनी बिलासपुर निवासी लालचंद साधवानी जी का 66 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया । परिजनों में नेत्रदान करवाने हैंड्सग्रुप से संपर्क किया । हैंड्सग्रुप से सुनील तोलनी सिम्स के डॉ अखिल डॉ रिधिमा डॉ श्रद्धा एवं उनकी टीम के साथ उनके निवास जा कर सफल नेत्रदान करवाया । स्वर्ग लालचंद जी के नेत्रदान से इस नवरात्रि दो लोगो के जीवन में ज्योत जलेगी।
हैंड्सग्रुप आप सभी से अपील करता है नेत्रदान के लिए ज़रूरकता लाइए , अभी भी बिलासपुर में एक ही आई बैंक है सिम्स . यहाँ बहुत लोग है जो किसी के द्वारा दान किए हुवे नेत्र का इंतज़ार कर रहे है । जिसमें बच्चे , किशोर एवं बुजुर्ग शामिल है ।
जरा सोचिए दो चुटकी राख या दो अन्धों को आँख ।
नेत्रदान करने या शपथ पत्र भरने हेतु संपर्क करे हैंड्सग्रुप
9827900099
9893194222