बिलासपुर ///बेलतरह –::::—विधान सभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी द्वारा जनसंपर्क प्रारंभ किया जा चूका है इस क्रम में जनसंपर्क करते हुए माता परमेश्वरी नगर डबरीपारा वार्ड क्र .55 में कांग्रेस के सेक्टर अध्यक्ष सुरेंद्र जो की काँग्रेस से 30वर्षो से ज्यादा जुड़ाव रखते है तिवारी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ.आदर्श दुर्गा उत्सव समिति जो की डबरीपारा में 25वा वर्ष पूर्ण कर रहा है में विजय केशरवानी ने माता का दर्शन लाभ प्राप्त किया साथ ही वार्ड के विभिन्न जन समस्या को जाना एवं चुनाव जिताने के बाद सभी समस्या के निदान का आश्वाशन दिया.इस वार्ड में हमेसा से एक ही मुद्दा बना हुआ है और वो है यहाँ के निवासियों को स्थाई पट्टा अभी तक अप्राप्त है जो कांग्रेस शासन में आदेश हो जाने के बाद भी लंबित है.जिसका त्वरित निदान चुनाव जितने के तत्काल बाद कर दिया जाएगा एवं वार्ड के विकास कार्य को भी गति दी जाएगी ऐसा विजय केशरवानी ने लोगो से वायदा किया है .इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी ने जनता एवं वार्डवासीयो की समस्या को बारीकी से अवगत कराया एवं पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है ऐसा जानकारी भी प्रत्याशी को दिया गया .सुरेंद्र तिवारी वार्ड 55,56 के जनसपर्क में विशेष सहयोगी होंगे एवं प्रत्याशी को इन वार्डो में गड्ढो को पाटने केलिए विशेष सूत्र के रूप में काम करेंगे .इस दौरान वार्ड 56 सेक्टर अध्यक्ष विजय यादव ,बूथ अध्यक्ष बल्लूराम लोधी ,अर्जुन यादव राजू यादव ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामशरण धुरी ,दिलु कौशिक छोटे ठाकुर ,छोटू यादव ,विधान तिवारी फागुराम साहू सुनील साहू गोपी साहू नादिम खान एवं समस्त समिति के सदस्यगण उपस्थित थे