बिलासपुर ///तखतपुर विधान सभा तखतपुर काँग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रश्मि आशीष सिंह को दुबारा मौका मिलने पर चारो तरफ प्रचार जोर सोर से चल रहा है .इसी क्रम में आज अमेरी के शैलेन्द्र नगर वासियो के बिच आशीष सिंह पहुँच थे जहाँ पुरे कालोनी के गणमान्य लोग उपस्थित थे.यह कालोनी 1994 में जेम्स डेवेलपर्स द्वारा डेवेलप किया गया था जो की उस समय का टी एन सी द्वारा मान्यता प्राप्त कालोनी था .बिलासपुर की सबसे पुरानी कालोनी में से एक है.क्योकि यह क्षेत्र ग्राम पंचायत अमेरी में आता था इसलिए कई विकास कार्य नहीं हो पाए प्रमुख रूप से रोड़ नाली की समस्या है जिसकी मांग आशीष सिंह के समक्ष रखी गई है जिस पर श्री सिंह ने स्पष्ट करते हुए बोले कि पिछले पंच वर्षीय में मै कालोनी कई बार आया इंजिनियर से रोड़ नाली निर्माण केलिए नापकर नक्शा भी बनवाया भूमि पूजन भी हो गई थी किन्तु कालोनी के आपसी सहमति नहीं बनी तो काम पेंडिंग में चला गया लेकिन मैं प्रतिबद्ध हु आपके कालोनी को पूरी व्यवस्था देने केलिए .इसी आस के साथ आप सबके बिच उपस्थित हु की आप सब मुझे अपना भाई और रश्मि को भाभी मानकर वोट करेंगे .मैं हर हाल में आपके उम्मीद में खरा उतरूंगा .क्योकि मेरी काम करने की नियत है तो आप लोग के बिच बारम बार आता रहा हु
इस बार टक्कर बराबर रहेगा बीजेपी प्रत्याशी धर्मजीत सिंह है राजनितिक सूत्र कहते है कि धर्मजीत सिंह का आखरी चुनाव है हर पैतरा आजमाया जाएगा साम दाम दंड भेद सब लगाकार चुनाव जितने की तैयारी चल रही है किन्तु कांग्रेस प्रत्याशी अपने काम के बल पर वोट चाहती है