सिंधी कॉलोनी के वासियों ने ठाना है शैलेश पांडे को भारी बहुमत से दोबारा विजयी बनाना है,, श्याम

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी बिलासपुर के उम्मीदवार शैलेश पांडे ने सुबह 9:00 भक्त कवंर रामनगर सिंधी कॉलोनी में डोर टू डोर प्रचार अभियान शुरू किया जराहभाटा से निकलकर हर गली मोहल्ले में चौक चौराहे में दुकानों में मकान में समाज के लोगों से अन्य समाज के लोगों से मुलाकात की आशीर्वाद लिया सिंधी समाज ने भी शैलेश पांडे का जगह-जगह फूलों की माला पहनाकर मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया वह अपना आशीर्वाद दिया दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता भी शैलेश पांडे को अपना आशीर्वाद दिया युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सबने प्यार दिया सम्मान किया विजयी भव: का आशीर्वाद भी दिया शैलेश पांडे ने कहा कि आप लोगों का प्यार ही मेरी ताकत है जो मैं दोबारा इस चुनाव में खड़ा हुआ हूं और आप लोगों के बीच आया हूं इन 5 सालों में जो आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया विश्वास किया वह मुझे प्यार दिया सम्मान किया उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं यही प्यार व विश्वास की ताकत के बल पर मैं सामने वाले पार्टी के लोगों से,, धन बल से बाहुबल से लड़ रहा हूं मेरी ताकत आप हो मेरी ताकत आपका विश्वास है मेरी ताकत आपका प्यार है मेरी ताकत आपका वोट है

जो भी हमने वादे किए हैं सारे वादे पूरे करेंगे आपके भरोसे को कायम रखेंगे और मजबूत बनाएंगे और यह रिश्ता विधायक और जनता का नहीं है बल्कि मां और बेटे का है भाई और बहन का है छोटे भाई और बड़े भाई का है परिवार के एक सदस्य का है यह हमेशा कायम रहेगा 17 नवंबर को सुबह 8:00 से बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान का समय है आप सभी 100% मतदान हो इसके लिए आप सभी को वोट करना है जिनका जिनका नाम वोटर लिस्ट में है वह जरूर वोट करें पहले मतदान बाकी काम बाद में इस अवसर पर श्यामलाल चांदनी ने विश्वास दिलाया कि हमारे वार्ड के वासी संपूर्ण मतदान करेंगे और आपके भरोसे को कभी नहीं तोडेंगे जिस तरह आपने हमारे भरोसे को कायम रखा है हम भी आपके भरोसे को कायम रखेंगे और आपको भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा भेजेंगे ताकि बिलासपुर के विकास में और ज्यादा बढ़ोतरी हो बिलासपुर महानगर की त्रज पर आगे बढ़े और बिलासपुर का विकास दिन दूनी रात चौगुनी बड़े