खंडवा (म.प्र.) : सिंधी कालोनी स्थित प्रसिद्ध बालकधाम में सुफी संत श्री गुरूनानकदेव जी का नौ दिवसीय 554 वां जयंती प्रकाशोत्सव गोपाष्टमी 20 से 28 नवंबर तक स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में समाजजनों द्वारा बड़ी श्रद्धा हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। उत्सव के दौरान प्रति रात्रि 9 बजे से श्री झुलेलाल समर्थ पैनल, श्री पिपलेश्वर झुलेलाल भजन मंडली, कल्याण की प्रसिद्ध छमाछम म्यूजिकल पार्टी के भगत मोहन भगत(कारो) के व्दारा संगीतमय गीतों, भजनों, पल्लव की प्रस्तुतियां हो रही है।आज बालकधाम में तुलसी विवाह परम्परागत रूप से आयोजन होगा, वहींऊ समाजजनों द्वारा पितरों की शांति एवं आशीर्वाद की कामना से भीष्म (भीखम) के अखंड दीपों का प्रज्ज्वलन किया जायेगा। महोत्सव के दौरान 25, 26 एवं 27 नवम्बर को भगत मोहन(कारो) के व्दारा संगीतमय गीतों, भजनों, पल्लव की प्रस्तुतियां होगी। मंगलवार 27 नवंबर मध्य रात्रि 1.20 बजें परंपरानुसार भगत मोहन(कारो) पार्टी के कलाकारों के संगीतमय गीतों भजनों, पल्लव, लोरियों एवं लाडों की प्रस्तुति एवं रंग बिरंगी आकाशीय गगनभेदी आतिशबाजी के मध्यम गुरूनानक देव जी का जन्मोत्सव डोली उतारकर मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव का समापन मंगलवार 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे सप्ताह पाठ साहेब पर भोग पश्चात विशाल भंडारा के साथ होगा।