किशोर नगर में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा 14 से

खंडवा। अयोध्या में होने वाले भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में किशोर नगर श्री हनुमान वाटिका स्थित मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर में किशोर नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 14 से 23 जनवरी तक होगा। संघ अध्यक्ष पं. प्रेमनारायण तिवारी एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन अयोध्या श्रीधाम के कथा व्यास प. पू. सुरेन्द्रदास महाराज शास्त्री के मुखारविंद से प्रतिदिन होगा। इस भव्य आयोजन को लेकर एक बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रख कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। कथा और श्रीराम मंदिर के भव्य आयोजन को लेकर किशोर नगर को भगवामय किया जा रहा है। वहीं 22 जनवरी के दिन पूरे क्षेत्र में दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाने एवं धर्म प्रेमी जनता से भवसागर से पार लगाने वाली श्रीराम कथा का लाभ लेकर मानव जीवन सफल बनाने की अपील की है। बैठक में उपस्थित संघ के पं. प्रेमनारायण तिवारी, पं. मनोज उपाध्याय, आरके चौरे, मनोहर चंदानी, हीरालाल पटेल, सुनील सोमानी, शिवनारायण लाड, प्रदीप तिवारी, गौरव चौहान, निर्मल मंगवानी, देवाशीष साकल्ले, पं. राम उपाध्याय, भरत व्यास, दिनेश बरोले, श्रीराम कुशवाहा, भीमसिंह दरबार, आशीष अग्रवाल, दुर्गेश तिवारी, माया सरावगी, मातृशक्ति, संघ सदस्यों आदि सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।