चोरी का आरोपी चंद के भीतर गिरफ्तार

संवाददाता हरिकिशन गंगवानी

◆ चंद घंटे के भीतर चोरी का आरोपी गिरफतार।
◆ एक आरोपी गिरफतार
◆ चोरी का सामान बरामद

*नाम आरोपी* दुर्गेश धीवर पिता मनोज धीवर उम्र 21 साल साकिन बिनौरी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रवि कुमार गधर्व दिनाक 17.01 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मकान बनाने के लिए 23 क्विटल कामधेनु कर राड 8 एमएम 10 एमएम 12 एमएम 06 एमएम का विभिन्न किस्त में मल्हार पियुष छड सीमेंट की दुकान से लिया हूँ सभी को अपने बाड़ी में रखा था दिनांक 16-01-2024 के रात्रि 8.00 बजे बाडी से आकर सोया था कि बाडी तरफ कुत्ता भोकने की आवाज बार बार आयी तो जाकर बाड़ी तरफ देखा करीत रात्रि 01:00 बजे के आस-पास देखा तो बाड़ी में रखे राह नही दिखा जिसमें से 10 एमएम की राड का एक बडल नहीं था आस-पास जमीन में घसीट कर ले जाने की चिन्ह दिखा तो आसपास पता की नहीं मिला की कोई अज्ञात चोर अपने बाड़ी में रखे राड 10 एमएम किमती 5550 रूपये को कोई चोरी कर ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध धारा सहर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह बिलासपुर को दिया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर महोदय द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बिलासपुर श्रीमति अर्चना झा एवं श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय उदयन बेहार के निर्देशन में थाना पचपेड़ी के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये संदेही के सकूनत पर दबिश देकर संदेही दुर्गेश धीवर से बारिकी से पूछताछ किया जो दिनांक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के मेमोराण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में प्रार्थी रवि कुमार गधर्व का 10 एमएम का एक बडल को अपने बाड़ी के पैरा में छिपाकर रखना बताया आरोपी के निशानदेही पर 10 एमएम का राड एक बंडल को बरामद कर कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में सडनि शिव कुमार प्रकार 880 लक्ष्मण सिंह, आर सुनील बजारा, साउन तिवारी का विशेष योगदान रहा।