संवाददाता हरिकिशन गंगवानी। अरमान उभरानी को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए चयन किया गया है उसे भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू द्वारा 22 जनवरी को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा और 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस परेड में उसे शामिल किया जाएगा वहां पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सम्मान प्राप्त सभी बच्चों के साथ मिलकर उनका उत्साह वर्धन करेंगे
*अरमान उभरानी ने इतनी अल्प आयु में ही सफलता के नये आयाम स्थापित किए हैं इससे प्रतिष्ठित उभरानी परिवार एवं हमारा बिलासपुर पूज्य सिंधी पंचायत व सिंधी समाज गौरवान्वित हुआ है महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू एवं यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित होना बेहद रोमांचक एवं गर्व का समाचार है इस बच्चे की सफलता में माता पिता और उभरानी के सार्थक योगदान के लिए उन्हें पूज्य सिंधी कॉलोनी भक्त कवररामनगर के मुखी राम लालचंदानी विजय गंगवानी हरीश पृथ्ववानी महेंद्र हिंदूजा पूर्व एल्डरमेंन श्याम लालचंदानीने हरिकिशन गंगवानी द्वाराबधाई दी