सड़क सुरक्षा बस चालको परिचालको का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

संवाददाता हरिकिशन गंगवानी
*बस चालको,परिचालकों का हुआ “स्वास्थ्य परीक्षण”*
सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत*


*सड़क सुरक्षा माह 2024 के पांचवें दिवस “सवारी बस चालको एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।*

*जो कि बस मालिक संघ, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से हाईटेक बस स्टैंड 11 बजे में आयोजित किया गया।*

*जिसमे जिसमें कुल 129 बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें नेत्र शुगर,बीपी आदि की जांच कराई गई तथा जिनको दोष पाया गया, उनका उपचार किया गया तथा उचित परामर्श भी दी गई।*

*जिसमे आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिफ़रा से डॉ0अनामिका मिश्रा (एमबीबीएस),आई स्पेशलिस्ट डॉ०अभिषेक कौशिक डॉ0समर्थक टंडन,डॉ0 अनूप सिंह,स्टाफ़ नर्स,कल्पना ठाकुर दिलहरण ध्रुव ,दीपक कुमार सिंह प्रिया साहू स्वस्थ विभाग से एवम*
*बस मालिक संघ के अध्यक्ष एस0 एल0 दूबे ,महासचिव शहनवाज़ ख़ान,सचिव प्रहलाद तिवारी एवम बड़ी संख्या में बस चालक उपस्थित रहें