निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस द्वारा तखतपुर थाने के ग्राम लिदरी में लगाया गया जन चौपाल

ज़िला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार , ग्राम लिदरी थाना तखतपुर में आज 29.1.2024 को जन चौपाल लगाकर निजात अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जहा ग्रामीण एवं बच्चों को निजात अभियान का महत्व समझाते हुए जागरूक किया गया व साइबर संबंधी अपराध महिला संबंधी अपराध के संबंध में जानकारी दी गई तथा जन चौपाल में जन दर्शन लगाकर आम जनता का शिकायत निराकरण किया गया।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा तथा उपपुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा पटेल*, थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, चौकी जुनापारा प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह, राजस्व विभाग से तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला, नायब तहसीलदार राहुल साहू उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि ग्राम लिदरी सरपंच श्रीमती पुष्पा महादेव सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेश महादेव, उप सरपंच डोमन सिंह क्षत्री ग्राम जरौंधा सरपंच ईश्वर साहू, ग्राम अरईबंद सरपंच सरजू यादव, जनपद सदस्य अजय यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्वनाथ यादव गांव के पंच तथा वरिष्ठ नागरीकगण, विभिन्न गांवों के कोटवार व स्कूली बच्चे सहित करीबन 400 लोग उपस्थित रहे।

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs

कार्यक्रम में G s पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री गुरुबचन सोनवानी के उपस्थिति में स्कूल के बालिका वैशाली महादेवा, रिम्शा महादेवा, श्वेता कैवर्त व अन्य साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसमे स्वागत नृत्य तथा निजात सबधित गानों पर नृत्य किया गया।
ग्राम सिरसाहा के हीरा बाई टंडन व अन्य महिलाओं द्वारा भी नशामुक्ति गायन प्रस्तुत की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजात कार्यक्रम में आम जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे 275 लोग लाभान्वित हुए।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs