लोकगीत गायन प्रतियोगिता में अदिति जग्यासी ने सिंधी लोकगीत गाकर अर्जित किया प्रथम स्थान

कला विकास केंद्र बिलासपुर द्वारा अखिल भारतीय नृत्य,गायन एवं वाद्य यंत्र वादन की प्रतियोगिता का आयोजन 27,28 एवं 29 जनवरी को बी.टी.सी. ऑडिटोरियम एग्रीकल्चर कॉलेज कोनी में किया गया।
इसमें जिले,राज्य एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभावान कलाकारों ने नृत्य,गायन एवं वाद्य यंत्र वादन की विभिन्न श्रेणियां में भाग लिया तथा सभी ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
लोकगीत गायन में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रांतो एवं क्षेत्रों के लोकगीत प्रस्तुत किये।
जिसमें अदिति जग्यासी को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

अदिति ने सिंधी लोकगीत ओ लाल मेरी की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों एवं निर्णायकों का मन मोह लिया तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपने नाम अर्जित किया।
अदिति जग्यासी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी की पत्नी हैं,
वे पिछले कई वर्षों से खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से संगीत की ट्रेनिंग ले रही है, इस प्रतियोगिता की तैयारी में उनकी गुरु बिपुला दास का अहम योगदान है, वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी गुरु एवं अपने परिवार को देती हैं।
उन्हें अपना प्रथम स्थान अर्जित करने से ज्यादा इस बात की खुशी है की सिंधी लोकगीत को सभी ने बहुत पसंद किया एवं सराहना की तथा वह भी सिंधी लोकगीत अच्छी तरह से प्रस्तुत करने में सफल रही।

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs