सम्पादकीय : एक तरफ जब पूरा देश राम की भक्ति में डूबा है राम मय हो गया है और दूसरी और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है ऐसे में राजनीतिक में भी बहुत उथल-पुथल हो रही है और इसका केंद्र था बिहार जिसका असर पूरे देश में पड़ा इंडिया गठबंधन में भी पड़ा क्योंकि उन्ही के सहयोगी सदस्य बिहार की प्रमुख पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार मुख्यमंत्री एक बार फिर पलटी मार के महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए एक बार फिर से भाजपा के साथ सरकार बनाई, आया राम गया राम विपक्षी पार्टियां बोलती रही पलटू राम बोलती रही और नीतीश को कोशती रही लालू के सपने अधूरे रह गए उनके सुपुत्र पूर्व डिप्टी सीएम रह गए ऐसा क्या हो गया कि नीतीश कुमार को फिर से एक बार पाला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा कहते हैं लालू को पुत्र महू ने मारा इसलिए वह नीतीश की पार्टी को तोड़ने में लगे हुए थे ताकि उनका बेटा मुख्यमंत्री बन सके इस बात को नीतीश कुमार जान गए थे लालू के इरादे को भाप गए थे और इंडिया गठबंधन में जिस तरह उनके साथ सौतेला वयवहार किया जा रहा था उससे वह दुखी हो गए थे और जैसे उनको चने के झाड़ पर चढाया गया था सपना दिखाया गया था
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाएगा इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ और वह समझ गए यह सब मुगेंरी लाल के हसीन सपने हैं प्रधानमंत्री की कुर्सी के चक्कर में कहीं मुख्यमंत्री कि कुर्सी भी ना चली जाए इससे जो है उसमें खुश रहो और सुबह का भुला शाम को वापस आ गया देश में सभी लोग सभी पार्टियां सोच में पड़ गई है की बिहार में तीसरी नंबर की पार्टी हर बार नीतीश कुमार इधर से पलटी, मारकर ,उधर से पलटी खाकर मुख्यमंत्री वही बनते हैं सिर्फ साथी बदलते रहते हैं ऐसा क्यों ?
इसका जवाब तो बहुत जल्द वहां की जनता देगी और अब आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद ऐसा नहीं होगा कयोंकि ,
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs
इसका तोड़ मोदी ने खोज लिया है वह वक्त ही बताएगा नीतीश को भी समझ में आ जाएगा की बार-बार पलटी मारने से कुर्सी तो मिल जा रही है पर पार्टी का अपना ही अहित करते जा रहे हैं लोगों का विश्वास खोते जा रहे हैं अब एक के साथ ही रहो और एक के ही गठबंधन में रहो इसमें ही उसका भला है
भाजपा ने भी सोच समझ कर नीतीश को अपनाया है लोकसभा के चुनाव में 40 की 40 सिट पाना है यह फार्मूले के तहत में अपने गम को भी छुपाया है और नीतीश को फिर से वापस गले लगाया है अमित शाह की चाल है मोदी का दिमाग है 2025 में देखना
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs
यह केसा धमाल है दो डिप्टी सीएम बने हैं दो जातियों को खुश किया है मंडल और करमंडल की नीति अपनाई है यह चुनावी खेल है 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी है क्या करें
यह रोग पुराना है कुर्सी को फिर से पाना है अबकी बार 400 पार जाना है इसलिए फिर से नीतीश को अधूरे मन से बुलाया है और मुख्यमंत्री बनाया है
महामृत्युंजय मन्त्र का 108 बार जप करें और अपने भाग्य का उदय करें , रोज सुबह जरुर सुनें , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=wHhFeD-PXdc&t=65s
यह खेल खेला है अच्छे -अच्छो का यह रेला है कई लोगों के अरमान टूटे हैं कई लोगों के सपने अधूरे रह गए हैं इंडिया गठबंधन में गमं है एनडीए में खुशी की बहार है जो भी कहो यार यह सब सत्ता की लड़ाई है और जनता की भलाई, इसमें ही नेताओं के लिए मलाई है 2024 की याद बिहार में फिर से आई है यह कुर्सी की लड़ाई है जनता को एक बार फिर से मोदी की याद आई है
राहुल पड़ गया है अकेला अमित शाह ने खेल दिया है खेला, तेजस्वी ने कहा यह तो अभी अंगड़ाई है आगे और देखना बड़ी लड़ाई है
कुछ भी कहो नीतीश के हाथों में है लड्डू जो बार-बार इधर-उधर गुलाटी मारते ,है
( विपक्ष ने नितीश को कह दिया है पलटू राम,
नीतीश बोले नहीं भैया बोलो जय श्री राम) : विजय दुसेजा