जैसा कि हमारे संत महात्मा कहते भी थे , वह बात आज सच साबित हो रही है कि सृष्टि कि जब रचना हुई थी तब भी सनातन धर्म था आज भी सनातन धर्म है और कल भी सनातन धर्म रहेगा और आज पाकिस्तान के मीडिया में एक बात आम हो गयी है और कई वाह के रहने वाले लोग भी कह रहे हैं कि वह भी सनातनी है हिंदू है कन्वर्ट होकर अन्य धर्म में पहुंचे हैं असल में उनके पूर्वज हिंदू थे सनातनी थे जो बात हमारे देश के कई विद्वानों ने संतों ने भी कही है पर आज पाकिस्तान इस बात को क्यों स्वीकार कर रहे हैं इसके पीछे भी बहुत बड़ा कारण है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मीडिया को अब हिंदू धर्म स्थलों की याद क्यों आ रही है क्योंकि भारत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माह कुंभ का जो आयोजन आरंभ हो चुका है 13 जनवरी से उसमें पूरे विश्व भर से करोड़ हिंदू और सनातनी धर्म से जुड़े हुए व्यक्ति पहुंच रहे हैं और गंगा मैया में डुबकी लगाकर माह कुंभ में शामिल हो रहे हैं यह देखकर पाकिस्तान की आंखें चोंदिया दिया गई है, फटी की फटी रह गई है वह परेशान हो गए हैं हैरान हो गए हैं और वहां की मीडिया में यही चर्चा है कि भारत की इकोनॉमी में बहुत बड़ा उछाल आएगा और हजारों करोड़ खर्च करके लाखों करोड़ कमा रहे हैं वहां के छोटे से छोटा व्यापारी भी चाय ठेले वाला भी इस एक माह के अंदर में लाखों रुपए कमा लेगा और हम यहां एक-एक रोटी के लिए मर रहे हैं तो उन्हें अब याद आ रहा है कि हमारे देश में भी हिंदुओं के तीर्थ स्थल हैं जो बहुत पुराने और पूजनीय हैं और बहुत बड़ी उनकी मानयता है जिनमें दो बड़े तीर्थ स्थल है एक है कटास राज भगवान भोलेनाथ मंदिर और वह सरोवर दूसरा है सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता का मंदिर जो बलूचिस्तान के पास पहाड़ियों में स्थित है
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
जिसकी मान्यता बहुत है अब वह इन हिंदू धर्म स्थलों को सजाने और संवारने की कवायत में लग गए हैं और प्रचार प्रसार करने में लग गए हैं ताकि अधिक से अधिक भारत से हिंदू लोग यहां पर आए और उनकी अर्थव्यवस्था में भी कुछ उछाल आए और पैसे आए ताकि यहां का धंधा भी चल सके लोगों की रोजी-रोटी चल सके और पाकिस्तान सरकार को कुछ फायदा भी हो सके और भूखी नंगी जनता को रोटी मिल सके कल तक हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाली पाकिस्तान की सरकार और मीडिया के लोग जो पूछते थे आज वह जय जयकार करने लगे हैं यह है सनातन धर्म की विजय यह है सनातन धर्म की जय जयकार सत्य की विजय आज इनको अपने देवी देवताओं के तीर्थ स्थलों पर विश्वास नहीं है उनके लोगों पर विश्वास नहीं है इन्हें विश्वास है सनातन पर इन्हें विश्वास से हमारे तीर्थ स्थलों पर की इन्हीं की रहमत से उनकी रोटी चलेगी इनका पेट भरेगा अब वहां के जो दोगले बाज हैं जो चुप बैठे हैं और टीवी पर डिबेट कर रहे हैं और कह भी रहे कि हमारे पूर्वज सनातनी हिंदू थे हम कन्वर्ट होकर अन्य धर्म में शामिल हो गए हैं वहां के मीडिया में भी एक ही चर्चा है भारत के कुंभ की और करोड़ों हिंदुओं की आने की बांग्लादेश को भी बहुत जल्द समझ में आ जाएगा जिन-जिन हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया है और जिन्ह हिंदुओं को मारा गया है वह जबरन जेल भेजा गया है उन्हें भी एहसास होगा कि उनकी रोटी उनकी रोजी हिंदुओं के दम पर चल रही है सनातन धर्म के कारण चल रही है सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के कारण चल रही है उन्होंने इस पर लात मार दी है
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
अपने पेट पर लात मार दी है बहुत जल्द वह भी अब भुखमरी की कंगार पर पहुंचेंगे और उन्हें तब याद आएगी सनातन धर्म व हिंदू भाई-भाई वह हमारे मंदिर ,
जैसा आज पाकिस्तान को याद आ रहा है आज पूरे विश्व में अगर कोई चमक रहा है धमक रहा है और पूछ रहा है तो वह सनातन धर्म और उसके मानने वाले लोग हे आज विदेश में भी बड़े-बड़े मंदिर बन रहे हैं और खासकर मुस्लिम कंट्री में भी बना रहे हैं यह सनातन की जय है सनातन की जीत है की सृष्टि में सबसे पहले जो धर्म था वह सनातन था और जो आगे रहेगा व सनातन धर्म ही रहेगा अभी हिंदुओं को गर्व😌 होना चाहिए कि वह सनातन धर्म के वंशज है सनातन धर्म के मानने वाले लोगों की संतान है और जो लोग अपने धर्म को छोड़कर अन्य धर्म में चले गए हैं अभी भी वक्त हैं वापस अपने धर्म में सनातन में आ जाए नहीं तो उनका उद्धार नहीं हो पाएगा और जो लोग सनातन धर्म को हिंदुओं को गलत शब्द बोलते हैं उनका विनाश तो अब निश्चित है क्योंकि जब-जब अधर्म बढ़ता है तो धर्म की रक्षा करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं या अपने भक्त को ताकत देकर भेजते हैं और यह माह कुंभ उन सभी लोगों,ओर अधर्मियों पापियों के लिए एक आवाज है कि सुधर जाओ संभल जाओ और सनातनियों को और हिंदुओं को परेशान मत करो वरना तुम्हारा अंत निश्चित है आज का हिंदू आज का सनातनी जाग उठा है अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने लोगों की रक्षा के लिए
(सनातन धर्म की जय हो सदा विजय हो)
