रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और जैसे जेसे समय बढ़ता जा रहा है विकास के मामले में भी शहर आगे बढ़ता जा रहा है वार्ड में जनसंख्या भी बढ़ती जा रही हैं और दो-दो तीन-तीन वार्ड की आबादी एक वार्ड में हो गई है बहुत मुश्किल होता है कि एक पार्षद को इतने लोगों को संभालना वार्ड का विकास करना ऐसे में अगर कोई बगैर पार्षद रहे जनता के करीब रहे जनता के सुख-दुख का साथी रहे असल में वही सच्चा नेता कहलाता है वह समाज सेवी कहलाता है अंधेरे में एक रोशनी की किरण जो दिखाई देती है शंकर नगर वार्ड में वह है,राजेश गुरुनानी जो मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी हैं और सिर्फ सिंधी समाज ही नहीं बल्कि सभी समाजों में अपना एक अलग ही स्थान रखते हैं भारतीय जनता पार्टी ,सिंधु सभा ,शंकर नगर, पूज्य सिंधी पंचायत एवं पार्टी के साथ-साथ कई अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं वह कई उच्च पदों में विराजमान है फिर भी कहीं पर भी घमंड नाम की चीज नहीं है अहंकार नाम की कोई वस्तु नहीं है सबसे ऐसे प्रेम भाव रखते हैं जैसे किसी के बड़े भाई हो किसी के छोटे भाई हो किसी के चाचा हो तो किसी के भतीजे हो यही वह प्रेम है जो एक इंसान को दूसरे इंसान से जोड़कर रखता है वह सच्चा समाज सेवी और सच्चा नेता की पहली जो परीक्षा है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
वह यही पार्षद चुनाव से शुरू होती है और ऐसे सर्व गुण संपन्न व्यक्ति हैं राजेश गुरुनानी भाई जो शंकर नगर वार्ड के सर्वमान्य उम्मीदवार हैं नेता नहीं जानता जिसे चुने वही नेता कहलाता है और पूरा विश्वास है कि अगर पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है नगर निगम के चुनाव में तो भारी बहुमत से विजयी होकर पार्टी के साथ-साथ अपने समाज का अपने वार्ड का भी नाम उचा करेंगे नेता तो बहुत मिलते हैं पर जो सच्चा सेवक हो वह बहुत कम होते हैं और उनमें से एक हैं राजेश गुरुनानी जो किसी नाम के मोहताज नहीं है बल्कि इनका काम ही इनकी पहचान है। प्रबल व सशक्त उम्मीदवार हैं पार्टी को चाहिए जल्द से जल्द उनके नाम की घोषणा करके एक वार्ड अपनी झोली में एडवांस में डाल दे क्योंकि हमें भरोसा नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि चुनाव वह नहीं लड़ेंगे बल्कि उनके बदले जनता लड़ेगी क्योंकि वह नेता नहीं जनता की सेवक हैं भाई बंधु हैं मित्र हैं।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
