वार्ड क्रमांक 32 शहीद चौबे नगर से अमर कुमार रुपानी ने की भाजपा से  पार्षद टिकट की दावेदारी

नगर निगम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र से दावेदारी कर रहे है।इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ता अमर कुमार रुपानी ने वार्ड क्रमांक 32 शहीद विनोद नगर वार्ड से आज माननीय नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी को उनके कार्यालय में आवेदन जमा किया और उनसे पार्षद प्रत्याशी बनाने की मांग की।इस अवसर पर अमर रुपानी ने बताया कि मैं विगत 15 सालों से भाजपा का कार्यकर्ता हु और मैं हमेशा से समाज के कार्यों में निरंतर कार्य करता रहता हु मेरी समाज में एक अच्छी छवि है अगर भाजपा पार्टी मुझे वार्ड। क्रमांक 32 से प्रत्याशी घोषित करती है तो हम सभी कार्यकर्ता इस वार्ड में कड़ी मेहनत करके वार्ड को भाजपा मय बनाने का प्रयास करेंगे , वैसे भी लोगों का कहना है कि अमर भाई सरल स्वभाव हंसमुख व्यक्तित्व के धनी हैं मिलनसार है सिंधी समाज के साथ साथ
सर्व समाज में भी उनकी अच्छी  शवी है और एक समाज सेवक के रूप में जाने पहचाने  जाते हैं हकीकत में अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरेंगे और भारी बहुमत से इस वार्ड  को जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे


भवदीय
विजय दुसेजा