गणतंत्र दिवस पर न्यू जनरेशन फैमिली फैशन स्टोर एवं स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप के द्वारा रक्तदान शिविर जिसमें 120 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ।

75 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पव पर, न्यू जनरेशन फैमिली फैशन स्टोर एवं स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप बिलासपुर के द्वारा विशाल रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन न्यू जनरेशन फैमिली फैशन स्टोर, सीएमडी चौक में प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। इस आयोजन के माध्यम से 120 यूनिट ब्लड, एकता ब्लड बैंक एवं कम्पोनेंट्स के सहयोग से एकत्र किया गया। जिसे जरूरतमंद लोगों को दिया जायेगा। रक्तदाताओं को कार्यक्रम स्थल तक आने में प्रेरित करने में अविनाश मोटवानी, विशाल मनकानी, जयचंदानी एवं हिमांशु कौशिक मनीष मेहरचंदानी जीतेश सिंधवानी यश आहूजा मनोज कृपलानी मोहम्मद नफीस अरबी दिनेश धनराजनी नीरज गेमनानी शुभम पांडेय रूपाली पांडे शाक्षी आर्य नितेश रामनानी सूरज श्यामनानी का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इस ब्लड डोनेशन कैम्प में उपस्थित अतिथि गणों में श्री प्रिंस भाटिया (चेयरमैन फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी),शेख नजारूद्दीन दुलारे (नगर निगम ,सभापति), धनराज आहूजा (अध्यक्ष, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत) अतुल वैष्णव, तहसीलदार बिलासपुर, रामलाल चंदानी (अध्यक्ष, पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी) डॉ सुनील गुप्ता (संपादक नईदुनिया) विनोद पाण्डेय (डायरेक्टर एडप्रयास) पवन वाधवानी (पूर्व अध्यक्ष बिलासपुर मर्चेंट एसोसीयेशन) विनोद मेघानी (अध्यक्ष बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन) आशीष शुक्ला (GST इंस्पेक्टर) नवीन सिंह (मुख्य सामग्री प्रबंधक),धर्मेंद्र कुमार दास अध्यक्ष पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच,किरण चावला (B.N.I) प्रविन दुबे चेयरमैन प्रगति इंस्टीट्यूट विजय छुगानी संरक्षक सिंधी युवा विंग बिलासपुर भिमनानी (अध्यक्ष सिंधी युवा विंग बिलासपुर) विशाल पमनानी (सिंधी युवा विंग कोषाध्यक्ष) नीरज जज्ञासि (सिंधी युवा विंग सचिव) सूरज हरियाणी (अध्यक्ष सिंधी युवा विंग सिंधी कॉलोनी) विजय यादव (पार्षद सिंधी कॉलोनी) अनिल कंजानी (संरक्षक स्पॉट डोनर बिलासपुर) के साथ अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs