विविधता में एकता का प्रतीक है वनांचल में बसा सरगुझिया पारा गांव ~ सतराम जेठमलानी

कई पीढ़ियों पहले सरगुजा से आकर बेलगहना के आखिरी छोर पर पहाड़ी की तलहटी में बसे इस प्यारे से छोटे गांव का नाम ही सरगुझियां पारा रख दिया गया ~ इसी अंतिम छोर पर स्थित उपेक्षित से गांव की शासकीय प्राथमिक शाला में पहली बार किसी सामाजिक संस्था के कदम पड़े और प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र एक शिक्षक वाले इस स्कूल में पहली बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ~

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इस सादगी पूर्ण आयोजन में मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के बाद शालेय छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी ग्रामीण परिवेश पर आधारित प्रस्तुतियां दीं जिन्हें पुरुस्कृत करते हुए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने कहा कि यह नन्हा सा उरांव आदिवासी बहुल गांव भारत की अनेकता में एकता वाली कहावत की पुष्टि करता है ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा के साथ सरगुजिहा मिश्रित बोली अलग ही मिठास देती है ~

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs

कार्यक्रम पश्चात् आमंत्रित अतिथियों रजनी मलघानी , नेहा आहुजा , अंशु पारवानी ने सभी छात्र छात्राओं में चाकलेट बिस्किट , खिलौने व पेंसिल बॉक्स वितरित कर शाला के सर्वाधिक प्राप्तांक वाले और सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले बच्चो को मैडल और उनके माता पिता को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया ~ संस्था की सहयोगी अंशु पारवानी ने इस नेक कार्य में सहयोग के लिए समाज सेवी राम हिंदूजा , मनोज सरवानी, कार्यक्रम समन्वयक नारायण नायक व ग्राम सरपंच तथा शालेय स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs