एडिशनल एसपी रोशन आहूजा ने हैवेल्स पार्क पब में की सरप्राइज चेकिंग रात को 2:00 बजे तक पिलाई जा रही थी शराब तीन लोगों के ऊपर की गई कार्यवाही


थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर (छ.ग.) दिनाक 10.02.2024 को जोनल अधिकारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहूजा द्वारा हेवेंस पार्क पब में की गई सरप्राईज चेकिंग*

*🔶निर्धारित समय के बाद भी रात्रि 02:00 बजे तक खुला मिला बार,*

*🔶वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर 03 लोगों के विरुद्ध की गई धारा 151 जाफौ के तहत कार्यवाही*

*🔶इनके विरुद्ध कार्यवाही -*

*01. कुंदन श्रीवास पिता जीवनलाल श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी टेलीफोन एक्सचेंज रोड बिलासपुर*

*02. कमल लछवानी पिता राजेश लछवानी उम्र 30 वर्ष निवासी जबडापारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर*

*03. अमर दास मानिकपुरी पिता प्रयाग दास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी अमोरा हाल कीर्ति नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर*

–00–

मामले का विवरण इस प्रकार है की दिनांक 10.02.2024 के रात्रि में जोनल अधिकारी श्री रोशन आहूजा के द्वारा होटल हेवेंस पार्क में संचालित पब की सरप्राईज चेकिंग की गई जहां पब संचालित रहने के समय समाप्त होने के बाद भी पब में कार्यक्रम संचालित था जिनको इतनी रात में पब संचालित रहने के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाद विवाद करने लगे उक्त संबंध में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवम श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिविल लाइन श्री संदीप पटेल (आईपीएस) को अवगत कराने पर उनके द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य को तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही करने निर्देशित करने पर
उपरोक्त तीनों व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया है। एवं बार संचालक के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण करने की कार्रवाई की जा रही है