शुकराना सप्ताह, में साधु वासवानी सेंटर के द्वारा किए गए सेवा के कार्य

साधु वासवानी मिशन पुणे के संस्थापक दादा साधु वासवानी अपनी अमृतवाणी में हमेशा कहते थे प्रभु को शुकराना करना चाहिए मतलब प्रभु का धन्यवाद करना चाहिए कि आपने हमें जीवन दिया इतनी सुंदर काया दी इतनी अच्छी जुबान दी अच्छी आंखें दी अच्छे कान दिए अच्छा मुंह दिया और सबसे बड़ी बात है अच्छा जीवन दिया और इतनी सुंदर प्रकृति दि इन सब का हमें शुकराना करना चाहिए हमें प्रभु को धन्यवाद करना चाहिए उसके लिए दादा ने कहा कि कम से कम आप रोज नहीं तो 6 महीने में साल में एक बार , एक सप्ताह तक शुकराना सप्ताह मानना चाहिए इस सप्ताह में आप दान पुण्य के कार्य करें इसी बात को साधु सेंटर सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा 18 फरवरी से 24 फरवरी तक शुकराना सप्ताह मनाया गया सपना कलवानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस एक सप्ताह में जो सेवा के कार्य किए गए हैं वह इस प्रकार हैं

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs

हमने 31 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन की सेवा दी सिम्स मेडिकल कॉलेज में गरीब भर्ती मरीजों को खाद्य सामग्री वितरण की संध्या के समय शाम को सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया वह वृद्ध आश्रम में 65 वृद्ध जनों को भोजन कराया गया रेलवे स्टेशन में जरूरतमंद भीच्छूक जनो को घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहारी भोजन की सेवा दी इसमें दाल चावल सब्जी रोटी गुलाब जामुन फल वितरण किया गया घर में सुखमणि साहिब का पाठ किया गया मुक बंधीर आश्रम सिपत चौक के में गर्मी का मौसम को देखते हुए वहां पर एक नया कूलर संस्था के तरफ से दिया गया वहां पढ़ने वाली लड़कियों के लिए कपड़े भी वितरण किए गए

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

मातृशाया कुदुदणड में जीरो से लेकर 5 साल तक के बच्चों के लिए कपड़े अन्य सामान वितरण किया गया एक सप्ताह में लगातार सेवा के कार्य चलते रहे जिनमें बच्चे बड़े भी ओर वृद्ध जनो की सेवा की गई और सत्संग कीर्तन भी किया गया प्रभु का शुकराना किया गया प्रभु को धन्यवाद किया गया कि आपने हमें इतना दिया कि हम सेवा के कार्य ऐसे ही करते रहे
प्रभु हमारे ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें वह हमें सेवा करने का मौका देते रहे दादा के दिखाए मार्ग पर साधु वासु सेंटर बिलासपुर इकाई के सदस्यों के द्वारा हमेशा सेवा कार्य करते रहते हैं इस एक सप्ताह में हुए सेवा कार्यों में संस्था के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख है डॉ रमेश कलवानी राजेश कलवानी नानक पंजवानी डॉक्टर अभिषेक रौनक कलवानी चित्रा पंजवानी छाया सिमी भक्तानी व कई सदस्यों का सहयोग रहा

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw