होनहार शोधार्थी टूकेन्द्र कुमार को पीएचडी की उपाधि

होनहार शोधार्थी टूकेन्द्र कुमार को डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के प्रबंधक विभाग द्वारा पीएचडी
(डॉक्टर का फिलासफी) की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध कार्य
कर्मचारी व्यवहार पर संगठनात्मक संस्कृति का प्रभाव( छत्तीसगढ़ के कोरबा ( जिले के दो निजी संस्थान में) विषय पर पूर्ण किया है। यह शोध कार्य टूकेन्द्र ने प्रबंधन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अर्चना अग्रवाल के निर्देशन व सुपरविजन मे नियम समय पर पूर्ण किया है। शोध कार्य के दौरान इनके द्वारा कई अंतर्राष्ट्रीय जनरल में शोध पत्रों का प्रकाशन किया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्रों की प्रस्तुति भी की गई। उन्हें 31 जनवरी को पीएचडी अवार्ड की अधिसूचना विश्वविद्यालय के कुल सचिव गौरव शुक्ला के द्वारा जारी किया गया।

सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/videos

उन्होंने यह उपलब्धि का श्रेय सीवीआरयू के कुलपति डॉक्टर आरपी दुबे व अपने माता-पिता, गुरूजन, प्रबंधन विभाग व परिवार के सदस्य को दिया है। टूकेंद्र ने गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर से बी. टेक इंजीनियरिंग के पढाई पूरी की है। वही से उन्हे प्रेरणा मिली की शोध कार्य में काम करना है। उन्होंने पढ़ाई करते समय छात्र राजनीति व सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया है। वर्तमान में सामाजिक कार्य में जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है।
उनके पिता श्री अमरलाल बंजारे कोरबा एसईसीएल गेवरा दीपका में असिस्टेंट फोरमैन इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं।