रायपुर : 20 साल में पहली बार होने जा रहे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के चुनाव में समस्त छत्तीसगढ़ की पूज्य संधि पंचायत के अध्यक्ष व पंचायत के द्वारा दिए गये सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं और नई एक वोटर लिस्ट पहली बार तैयार हुई है इसमें पूरे छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में पंचायत का अध्यक्ष और सदस्य शामिल हैं इस चुनाव में जो प्रमुख उम्मीदवार हैं उनमें दो महत्वपूर्ण नाम सबके सामने आ रहे हैं एक है चेतन तारवानी दूसरे हैं महेश दरयानी इन दोनों के बीच में कांटे की टक्कर है उमर ओर तर्जुबा में चेतन, महेश के ऊपर भारी पड़ रहे हैं चेतन तारवानी विगत कई सालों से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं वह सामाजिक व,गैर सामाजिक संस्थाओं में उच्च पदों पर रहे हैं निचे से लेकर ऊपर तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी तरह वह जानते हैं समझते हैं।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
पढ़े लिखे हैं समझदार हैं कुशल नेतृत्व तत्व के धनी है हर किसी का सम्मान करना उन्हें प्रेम देना और कई ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया है जो समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं जिससे उनकी सोच पता चलती है आज वह चुनाव में उम्मीदवार हैं वह कई शहरों का दौरा कर रहे हैं और जन समर्थन उन्हें भारी संख्या में मिल रहा है उन्होंने अपना विजन भी लोगों के सामने रखा है कि वह छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के चुनाव जीतने के बाद समाज के लिए क्या करेंगे युवाओं के लिए क्या करेंगे महिलाओं के लिए क्या करेंगे उसे देखते हुए अभी तक जो रुझान आ रहे हैं महेश पीछे ही नजर आ रहे हैं वैसे महेश युवा हैं मिलनसार हैं इसलिए उन्हें युवाओं का भारी जन समर्थन भी मिल रहा है।
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs
कहीं ना कहीं अन्य शहरों में उनकी पहचान,ओर नहीं पहुंच पाना उन्हें इस रेस में चेतन से पीछे ही दिख रहा है सोशल मीडिया मे बहुत एक्टिव है अच्छा प्रचार कर रहे हैं अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है जनता के सामने रखा है पर असली परीक्षा तो 3 मार्च को होगी जब छत्तीसगढ़ के समाज के प्रमुख जन अपने मत का उपयोग करेंगे उसके बाद ही पता चलेगा कि कौन विजय प्राप्त करता है दोनों उम्मीदवारों ने बहुत मेहनत की है वह आज भी कर रहे हैं जीतेगा कोई भी पर इतना तय है वह इतिहास बनाएगा।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y