जयपुर में दुनिया का पहला ऐसा मंदिर है जहां पर भगवान श्री कृष्ण के हाथ में घड़ी बंधी है

कहा जाता है कि हिंदू धर्म में मानयता है कि जब भी हम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करते हैं तब उस मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्राण आ जाते हैं यह सत्य घटना है अंग्रेजों के जमाने के समय की बात है एक दिन एक अंग्रेज आया और उन्होंने एक भक्त से कहा कि अगर तुम्हारे भगवान गोपीनाथ में प्राण है तो यह घड़ी पहना कर दिखाओ अगर चलेगी तो मैं मान जाऊंगा कि इसमें प्राण है उस जमाने में घड़ी में सेल नहीं लगा रहता था घड़ी जब हाथ में पहनते थे जो हमारी पल्स है उसे सुनने के बाद घड़ी चलती थी तो उस अंग्रेज को ऐसा लगता था कि पत्थर की मूर्ति है इसमें घड़ी पहनने के बाद चलेगी नहीं जब उस घड़ी को भगवान की मूर्ति गोपीनाथ के हाथ में बांधी गई तो वह घड़ी चलने लगी यह नजारा देखकर सब दंग रह गए वह अंग्रेज भी हैरान हो गया और भगवान को प्रणाम किया

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y