तीन मार्च को सम्पन्न होने जा रहे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के एक प्रत्याशी चेतन तारवानी को समूचे छत्तीसगढ़ मे भरपूर समर्थन मिल रहा है जानकारी के अनुसार तारवानी द्वारा कुम्हारी, चरोदा, भिलाई, दुर्ग, राजनंदगाँव, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, चक्करभाटा, बिलासपुर एवं तखतपुर की पंचायतों के प्रमुख वरिष्ठ लोगों के साथ साथ मतदाताओं से संपर्क किया गया ऑर आगामी योजनाओं एवं संस्था को मज़बूत करने संगठित करनेएवं संस्कारों का निर्माण करने पर चर्चा की गई। तारवानी ने सभी मतदाताओं के बीच बैठ को में यह आश्वासन दिया कि भविष्य में सिंधी समाज के लिए भवनों का निर्माण, रायपुर एवं बिलासपुर में बच्चों के लिए हॉस्टल का निर्माण, समाज के गरीब लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं थ्री टायर सिस्टम पर आधारित पंचायत,सेंट्रल पंचायत एवं राज्य की पंचायत को स्वतंत्र अधिकार देते हुए समाज की कुरीतियों को समाप्त करने एवं सामाजिक विवादों का त्वरित निराकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी पर जोर देते हुए तारवानी द्वारा अपने लिए आशीर्वाद मांगते हुए मतदान करने एवं अवसर देने का आग्रह किया।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
तिल्दा की बैठक में छःग.के पूर्व अध्यक्ष साहित्य अकादमी के राम गिडलानी एवं पूर्व अकादमी के अध्यक्ष अमित जीवन द्वारा एक वीडियो जारी कर चेतन तारवानी के लिए समर्थन मांगते हुए आशीर्वाद एवं वोट की अपील की बिलासपुर की बैठक में समाज के प्रमुख लगभग 70 सदस्यों के बीच हुई बैठक में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चेतन तारवानी द्वारा समाज के उत्थान के लिए अपनी सभी योजनाओं को रखा जिस पर सदस्यों ने उनकी सोच के प्रति सराहना की एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आज समाज के पूज्य संत श्री श्री युधिष्ठिर शदाणी दरबार में तारवानी द्वारा जारी घोषणा पत्र का विमोचन कराया गया विमोचन करा कर आशीर्वाद लिया गया। तारवानी ने बताया कि मुझे संपूर्ण छत्तीसगढ़ का स्नेह,आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है,मैं सबका आभारी हूं।
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs