पुज्य कंधकोट-कशमोर पंचायत,जलगांव,अखंड सिंधी सेवा फाउंडेशन,एस.एम.बी.टी हॉस्पिटल नाशिक एवं नेत्रज्योति हॉस्पिटल, जळगाव संयुक्तनिशुल्क महाआरोग्य  जाँच एवं उपचार शिबिर 29/2/2024 गुरुवार*को सुबह 10 से दोपहर 6 बजे तक, नेत्रज्योति हॉस्पिटल, सिंधी कॉलोनी, जलगांव मे सफलतापूर्वक संपन्न हुई

इस शिबिर मे अकोला,चालीसगांव, पाचोरा, उल्हासनगर, भुसावल, बुराहानपुर, दौड़ाईचा, अमलनेर, धुलिया,जलगांव एवं गांवो के सभी समाज के लगभग 734 जरूरतमंदो ने लाभ उठाया. हृदयरोग विभाग मे 68, कैंसर रोग विभाग मे 41,अस्थिरोग विभाग मे 143, जनरल सर्जरी विभाग*मे मधुमेह, रक्तचाप, हर्निया, पेट के रोग, अपेडिक्स, बवासीर समेत 207, नेत्र विभाग मे 276 मरीजों की जाँच की गई एवं 118 मरीजों की सर्जरी की जायेगी
शिबिर मे कंदकोठ कश्मोर पंचायत के अध्यक्ष श्री दिलीप मंघवानी, उपाध्यक्ष श्री जयपालदास नानवानी, सचिव श्री ओमप्रकाश सचदेव, श्री राजकुमार कपूर,श्री पवन कुमार जेवलानी, अखंड सिंधी सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री मुरली गुरुदासानी, नेत्रज्योति हॉस्पिटल के श्री धनराज चावला, श्री डॉ मूल उदासी,एवं सभी ट्रस्टीयों ने शिबिर के लिए परिश्रम किया
एस.एम.बी.टी हॉस्पिटल नासिक के विशेषज्ञ डाॅ. निलय गोदालेकर, डॉ. अमेय महाजनी, डॉ. आदित्य कावले और नेत्रज्योति के प्रशासक शीतल खड़गे के नेतृत्व में सुश्री जया रेजड़ा, सुश्री शालू अदकामोल, सुश्री. मनीषा बारेला, श्री दिलीप साकरे, श्री दीपक राजपूत, श्री. राहुल जोशी, श्री. शिविर को सफल बनाने के लिए चेतन जोशी एवं समस्त स्टाफ ने अथक परिश्रम किया।

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs