छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे है वोटिंग की तारीख वैसे-वैसे चुनाव भी बढ़ा रोचक होते जा रहा है तू डाल डाल में पात पात वाली स्थिति हो गई है कभी चेतन सबसे आगे दिख रहे थे और महेश उसके पीछे थे पर अब स्थिति बराबर पर पहुंच गई है महेश, के साथ अमर पारवानी, धमतरी के पूर्व मुखी महेश रोहरा, एवं युवाओं का साथ मिलने के बाद वह मैदान में कड़ी टक्कर दे रहे हैं बहुत जोरदार जनसंपर्क के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं मतदाताओं को अपनी आकर्षित करने के लिए कई सारे वादे किए हैं वह घोषणा पत्र भी तैयार किया गया है अपने मिलनसार व अपने कार्यों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं हार जीत का फैसला तो 3 मार्च को पता चलेगा कि कौन बाजी मारता है पर इतना तो तय है महेश भी अब विजय रथ में बैठने के लिए तैयार हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs
चेतन को कढी टक्कर दे रहे हैं ऐसा लगता है कि हार जीत का फैसला भी ज्यादा वोटो से नहीं होगा पर जो भी होगा रोमांचक होगा वह इतिहास बनाने वाला होगा देखना है की बाजी कौन मारता है कौन मतदाताओं का विश्वास जीतता है छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का अध्यक्ष कौन बनता है यही सब जानने के लिए आतुर है पर वक्त का इंतजार सबको करना पड़ेगा चुनाव में भी ओर जनता के बीच में समाज के बीच में एक रोचक ता पैदा कर दी है समाज के लोग भी चाहते हैं कि जो भी जीते वह समाज की सेवा करें और समाज की कुरीतियों को दूर करें और समाज में एकता का संदेश दे और समाज के युवाओं को नई रहा दिखा दे वह आगे बढ़ाएं अपनी बोली भाषा संस्कृति को सजोने में वह उन्हें घर-घर तक पहुंचा ने में कार्य करे ,
(कांटे तो बहुत है ईस राह में
अब देखना है जज्बा किस में ज्यादा है जो कांटे खाकर भी आगे बढ़ता है)
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA