निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन 8 मार्च को श्री झूलेलाल मंदिर में

निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा गुरुमुख दास जी के अवतरण”दिवस पर श्री झूलेलाल मंदिर सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल नगर चक्कर भाटा में आयोजन किया गया है संत लाल सांई जी के सानिध्य में कार्यक्रम की तैयारी सेवादारियों के द्वारा जोरो पर की जा रही है अभी तक 7 जोड़ी के नाम आ चुके हैं आने वाले सभी मेहमानों के लिए बारातियों के लिए रहने की व्यवस्था खाने की व्यवस्था, बड़े ही धूमधाम के साथ हरसो उलास के साथ बैंड बाजे के साथ धुमाल पार्टी के साथ बारात निकाली जाएगी झूलेलाल नगर वासी भी अपनी तैयारी में लगे पड़े हैं कि इस बारात का स्वागत वह भी धूमधाम से करेंगे फूलों की वर्षा से करेंगे आतिशबाजी से करेंगे
कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs

रामसत सुबह 8:30 बजे मुकुट बंधन 9:30 बजे बारात प्रस्थान सुबह 11:00 बजे श्री झूलेलाल मंदिर से निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए वापस झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी दोपहर 1:30 बजे सनेह भोज 1:45 पर जाणी वासो 2:30 पर बजे लेडिस संगीत ,
हस्त मिलाप वेदी फेरे शाम 4:00 बजे पंडित पूरनलाल शर्मा जी के द्वारा विधि विधान के साथ विवाह कराया जाएगा
संध्या 6:00 बजे विवाह समापन के बाद सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे वह सांई जी का आशीर्वाद मिलेगा और उपहार के रूप में कई सारे सामान दिए जाएंगे इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा के सभी सदस्य जन लगे हुए हैं

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है :https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA