निस्वार्थ त्याग ही प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है ~मनोज आहुजा

ग्रामीण शिक्षा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत आयोजित सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला देवरी में एक गरिमा मय आयोजन किया गया जिसमे सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करते हुए विश्व स्तरीय अध्यात्मिक संस्था ब्रम्ह कुमारी विश्व विद्यालय के साधक व समाज सेवी मनोज आहुजा जी ने अपने धीर गंभीर उदबोधन में आमंत्रित ग्रामीण बंधुओ , उपस्थित शालेय स्टॉफ व शिक्षक गण तथा शालेय बच्चो के साथ साथ एक नई पहल के सदस्यों से आव्हान कि हम अपनी महान सनातनी त्याग की ऋषि परंपरा को विस्मित न करें क्योंकि जीवन में कुछ भी पाने की प्रथम सीढ़ी त्याग है तरुणाई के लिए बचपन का त्याग , आगे बढ़ने के लिए आलस्य आराम का त्याग , पढ़ाई के लिए नींद , आमोद प्रमोद का त्याग करना ही होता है ~

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है :https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

इस भाव भीने उद्बोधन के पश्चात सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के इस सात आठ वर्षीय छोटे परंतु महत्व पूर्ण सेवा सफर में आज मनोज आहुजा जी का वैचारिक उद्वोधन निश्चित ही मील का पत्थर बन हर हमेशा हमारा पथ प्रदर्शन करता रहेगा ~
तत्पश्चात आमंत्रित अतिथि गण कुमार रॉय चौधरी , रूपल चांदवानी , सिमरन तलरेजा , भावना पोपटानी , रजनी मलघानी , बलबीर जी ने शहर के दान दाताओं सोनू पाहुजा , राम हिंदूजा , मुकेश पंजवानी , निशि पंजवानी , शकुंतला अग्रवाल , मुक्ता जी तिल्दा से प्राप्त खेल सामग्री , चाकलेट बिस्किट व दरी , वाटर बॉटल, कॉपी पेन आदि शालेय छात्र छात्राओं में , आंगन बाड़ी के बच्चों को भिन्न भिन्न प्रकार के खिलौने व फिसल पट्टी के साथ साथ उपस्थित ग्रामीणों के मध्य कपड़े बर्तन व देनिक उपयोगी सामग्री का वितरण और मध्यान्ह भोजन संचालिका समूह को विशिष्ट उपहार भेंट तथा प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं को मैडल पहना सम्मानित किया गया ~

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा ने इस वृहद आयोजन के लिए समस्त दान दाताओं , कार्यक्रम समन्वयक नारायण नायक , पंच विष्णु कैवर्त , सहायक शिक्षिका सावित्री सेन , ममता वस्त्रकार , राधेश्याम मिश्रा व संकुल समन्वयक धर्मेंद्र गौरहा के प्रति आभार व्यक्त किया।

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs