जब आप त्यौहार मनाते हैं तब हमारे जवान आपकी सेवा में लगे रहते हैं…. रजनेश सिंह

एक शाम पुलिस परिवार के नाम कार्यक्रम का आयोजन यस पैलेस में व्यापारियों की संस्था कैट के द्वारा किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम में छोटे बच्चियों के द्वारा भगवान श्री गणेश वंदना से सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे
श्रीमती शिखा राजपूत कमिश्नर बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण
बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह
विशिष्ट अतिथि थे श्री मुनव्वर खुर्शीद आरपीएफ आईजी
अमीत कुमार नीगम कमिशनर
श्रीमती पूजा कुमार आईपीएस
श्रीमती दीपमाला कश्यप एसपी विशेष शाखा जोनल
श्री राजेंद्र जैसवाल एएसपी, बीएसपी सिटी
श्रीमती अर्चना झा एएसपी बीएसपी रुरल
श्रीमती गरिमा द्विवेदी एएसपी
श्री जितेंद्र दोषी प्रदेश अध्यक्ष केट
राकेश ओछवानी प्रभारी बिएसपी

ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

और इस कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए वह लोगों को हसाने के लिए कॉमेडियन बिग बॉस फेम राजा और रैंचो, भाभी जी घर पर है सीरियल के कलाकार हप्पू सिंह वह दूसरे कलाकार जीतू गुप्ता , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजू सलूजा प्रांतीय उपाध्यक्ष कैट नगर के अध्यक्ष किशोर पंजवानी सचिव हीरा जयसिंह
कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल श्रीकांत पांडे कार्यक्रम संयोजकीका निहारिका त्रिपाठी मीडिया प्रभारी परमजीत सिंह उबेजा

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प💐गुछ देकर स्वागत किया गया

गीत संगीत और भजनों के लियेसब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस जवानों ने अपने अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालते हुए सुरुली आवाज में कई गीत गाए व पुराने गीत भी गाए वह देशभक्ति भी गीत थे उपस्थित लोगों ने बहुत तारीफ की कई लोग हेरान भी होने लगे की जो पुलिस के जवान हैं इनके अंदर में भी कलाकार छुपा है जो आज बाहर निकाल कर आया है अपनी मधुर आवाज से अपने गीतों से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया अब जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी आ गई लोगों को हंसाने के लिए राजा और रैंचो ने खूब लोगों को हास्य इनकी जोड़ी को देखकर लोग भी बहुत खुश हुए वह खुब एंजॉय किया अभी तक टीवी में इन्हें देखते थे अब अब सामने देखकर और प्रस्तुति देते हुए अलग ही नजारा था भाभी जी घर पर है के कलाकारों ने भी अपनी मस्त अदाओं से अपने हास्य से व्यंग्य से लोगों को खूब हासाया वह मनोरंजन किया
छोटे बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी ने बहुत एंजॉय किया इस अवसर पर बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण जी ने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए और खासकर पुलिस जवान वह उनके परिवारों के लिए
यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसके लिए व्यापारी संघ की संस्था कैट को बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने पुलिस के जवानों व उनके परिवारों को भी याद किया वह उनके लिए ऐसा कार्यक्रम का आयोजन किया
पुलिस के जवान दिन रात 24 घंटे सातों दिन हमारे सेवा में लगे रहते हैं यहाँ उपस्थित अधिकारी कर्मचारी सभी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करते हैं वह कभी तो ऐसा समय भी आता है जब ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जाते हैं पर अचानक फोन आ जाता है तो तुरंत निकल पड़ते हैं जब आप लोग घर में आराम करते हैं अपना त्यौहार मनाते हैं तब पुलिस के जवान आपकी सेवा में लगे रहते हैं आपने देखा भी होगा होली हो या दिवाली हो वह दूसरे दिन तीसरे दिन मनाते हैं

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

उस दिन नहीं मनाते हैं सेवा में और सुरक्षा में लगे रहते हैं ताकि आम जनता को कोई तकलीफ ना हो परेशानी ना हो और कोई बड़ी दुर्घटना न घटे खासकर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को आप सहयोग कीजिए
ट्रैफिक की व्यवस्था कभी-कभी बहुत चरमरा जाती है और परेशानी होती है उसमें आम जनता का सहयोग व्यापारी को सहयोग जरूरी है जब त्यौहार आते हैं तो भीड़ बढ़ती है उस समय ,समस्या ज्यादा आती है सभी व्यापारियों से कहना चाहूंगा वह इस और ध्यान दें वह आम जनता भी अपनी गाड़ी सड़क पर पार्क न करें पार्किंग स्थल पर ही रखे, ओर
सहयोग करे इससे आपको ही फायदा होगा वह अपने शहर का भी नाम होगा एसपी रजनीश सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस के जवानों को संभल देता है शक्ति देता है प्रेरणा देता है जब हम और आप त्यौहार मना रहे होते हैं तब हमारी पुलिस सुरक्षा में लगी होती है पुलिस जवान भी अपना घर परिवार छोड़कर आपकी सेवा में सुरक्षा में लगे रहते हैं ताकि जनता को कोई तकलीफ परेशानी ना हो कार्यक्रम के आखिर में सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई बड़ी संख्या में पुलिस के जवान परिवार सहित पहुंचे थे उन्होंने आज से कार्यक्रम का बहुत ही आनंद लिया वह इस सफल आयोजन के लिए व कार्यक्रम के लिए कैट को धन्यवादकिय दिया
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैट के सभी पदाधिकारी सदस्य जन का विशेष सहयोग रहा और उन्हें समस्त पुलिस जवान उनके परिवारों का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने शामिल होकर आज के ईस आयोजन को सफल बनाया वह बाहर से आए हुए कलाकारों का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इतना अच्छा लोगों का मनोरंजन किया
की लोग हमेशा याद रखेंगे आज के कार्यक्रम को भूलेंगे नहीं
नगर अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा व्यापारियों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के साथ जुड़ी हुई है वह ऐसे आगे में आयोजन करती रहेगी जिसमें समाज के हर अंग का शासकीय अधिकारी और पुलिस विभाग का भी सहयोग वह साथ मिलता रहे

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है :https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA